रीवा। प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं ने दौरे करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक आज एक दिवसीय दौरे पर रीवा आए हुए थे, इसी बीच आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई.
बता दें, रीवा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्दार्थ तिवारी सहित मऊगंज से कांग्रेस के पूर्व विधयाक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद थे और कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने जैसे ही प्रदेश प्रभारी पहुंचे उसी दौरान दोनों ही नेताओं के समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए.
इस दौरान सिद्दार्थ तिवारी व पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की आपस में किसी बात को लेकर बहस छिड़ी हुई थी और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, कार्यकर्ताओं को बार-बार समझाने का प्रयास कर रहे हैं. काफी देर तक चले हंगामे के बीच दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी की और लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के बाद इसे शांत कराया गया.
हालांकि, इस मामले में जब मीडिया ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और शाम चार बजे तक मीडिया से मिलने की बात कही.