रीवा। केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बजट में किए गए कटौती, मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकी देने वाले बीजेपी नेता और सोनभद्र मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के गिरफ्तार के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में रीवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रीवा कलेक्टर को इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा हैं.
पूरे प्रदेश के साथ रीवा में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर रीवा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. केंद्र सरकार द्वारा बजट में भेदभाव व मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकी देने वाले बीजेपी नेता के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना दिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया है.
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए 2019-20 के बजट में मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव किया गया है. प्रदेश के 28 बीजेपी सांसद इसके खिलाफ कुछ नहीं बोले. जिसके खिलाफ कांग्रेस द्वारा जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया. बता दें केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के हिस्से में से 2677 करोड़ रुपए की कटौती की है.