रीवा। राजनीतिक दलों के द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया की टीम बनाकर बखूबी चुनाव प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया के वॉर रूम से एक दूसरे पर जवाबी हमले और जनता तक किये गये कार्यों का गुणगान कर रही हैं.
चुनावों में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी के मीडिया प्रभारी योगेंद्र शुक्ला ने बताया कि चुनाव में अलग-अलग सोशल मीडिया के वॉर रूम बनाकर प्रत्याशी को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के विकास कार्य भी जनता तक पहुंच रहे है. सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय मुद्दों को भी जोड़ा गया है. जिसमें सरकार के द्वारा किए गए काम को जोड़कर चुनावी नारे से भी सोशल मीडिया में काम किया जा रहा है.
कांग्रेस के गुरमीत सिंह मंगू का कहना है कि पार्टी द्वारा किये गये कार्य और बीजेपी के झूठे वादों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच ले जाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की खामियों को जनता को बताने का काम सोशल मीडिया से कर रहे है. उन्होंने कहा कि इस बार मुख्य रूप से नरेंद्र मोदी को ही सोशल मीडिया के माध्यम से टारगेट करने का काम किया गया है.