ETV Bharat / state

PM मोदी देंगे विंध्यवासियों को करोंड़ो की सौगात, दौरे से पहले सियासी पांसा फिट करने रीवा पहुंचे CM शिवराज - रीवा के एसएएफ मैदान पहुंचे सीएम शिवराज

आगामी 24 अप्रैल को रीवा में होने वाले पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे हैं. सीएम शिवराज ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ली जिसमें अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त बनाए जाने के आदेश दिए गए हैं. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी तकरीबन 7 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे.

pm modi program in rewa
PM मोदी देंगे विंध्यवासियों को करोंड़ो की सौगात
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 8:26 PM IST

PM मोदी देंगे विंध्यवासियों को करोंड़ो की सौगात

रीवा। आगामी 24 अप्रैल को रीवा के एसएएफ मैदान में होने वाले पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रीवा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को देखते हुए हर व्यवस्था को बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम के द्वारा विंध्य को अनेकों सौगात सौंपी जाएगी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी तकरीबन 7 हजार 573 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे.

रीवा पहुंचे सीएम शिवराज: चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दल जनता को रिझाने के हर तरह के प्रयास कर रहे हैं. एक ओर जहां कांग्रेस के द्वारा बीजेपी सरकार की नाकामियों को जनता के बीच में प्रस्तुत किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी नई-नई योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के दावे कर रही है. जिसके लिए पंचायत स्तर की तमाम योजनाओं का बखान करने को लेकर सरकार के द्वारा आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

वंदे भारत ट्रेन की सौगत: हाल ही में रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई थी. सांभवान जताई जा रही है कि पीएम मोदी के रीवा आगमन पर उनके द्वारा वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने की सौगात दी जा सकती है. हाल ही में रेलवे के DRM भी रीवा के रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और उनके द्वारा तमाम अधिकारियो की उपस्थिति में रीवा के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया था. पीएम मोदी के रीवा दौरे के दौरान रेलवे को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए है.

24 अप्रैल को रीवा में पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे. रीवा के SAF ग्राउंड में अयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नल जल योजना के तहत 7573 करोड़ की लागत के चार समूह के जलजीवन मिशन का शिलान्यास करेंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के अंर्तगत देश के 125 करोड़ हितग्राहियों को पट्टा वितरित करने के साथ ही मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के अंर्तगत दिए गए आवासों में 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे.

PM मोदी देंगे विंध्यवासियों को करोंड़ो की सौगात

रीवा। आगामी 24 अप्रैल को रीवा के एसएएफ मैदान में होने वाले पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रीवा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को देखते हुए हर व्यवस्था को बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम के द्वारा विंध्य को अनेकों सौगात सौंपी जाएगी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी तकरीबन 7 हजार 573 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे.

रीवा पहुंचे सीएम शिवराज: चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दल जनता को रिझाने के हर तरह के प्रयास कर रहे हैं. एक ओर जहां कांग्रेस के द्वारा बीजेपी सरकार की नाकामियों को जनता के बीच में प्रस्तुत किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी नई-नई योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के दावे कर रही है. जिसके लिए पंचायत स्तर की तमाम योजनाओं का बखान करने को लेकर सरकार के द्वारा आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

वंदे भारत ट्रेन की सौगत: हाल ही में रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई थी. सांभवान जताई जा रही है कि पीएम मोदी के रीवा आगमन पर उनके द्वारा वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने की सौगात दी जा सकती है. हाल ही में रेलवे के DRM भी रीवा के रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और उनके द्वारा तमाम अधिकारियो की उपस्थिति में रीवा के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया था. पीएम मोदी के रीवा दौरे के दौरान रेलवे को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए है.

24 अप्रैल को रीवा में पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे. रीवा के SAF ग्राउंड में अयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नल जल योजना के तहत 7573 करोड़ की लागत के चार समूह के जलजीवन मिशन का शिलान्यास करेंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के अंर्तगत देश के 125 करोड़ हितग्राहियों को पट्टा वितरित करने के साथ ही मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना के अंर्तगत दिए गए आवासों में 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.