ETV Bharat / state

सिंधिया-शिवराज ने रीवा में रखी एयरपोर्ट की अधारशिला, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस-वे की घोषणा

सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा को बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को सीएम और सिंधिया ने रीवा में एयरपोर्ट की आधारशिला रखी है. इसके साथ ही सीएम ने भोपाल एक्सप्रेस वे की घोषणा की.

cm and scindia gift for rewa
रीवा को सौगात
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 10:39 PM IST

एयरपोर्ट की रखी अधारशिला

रीवा। चोरहटा में एयरपोर्ट की आधारशिला रखने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रीवा पहुंचे. इस दौरान महिला सम्मेलन का आयोजन भी किया गया और भरे मंच पर महिलाओं ने सीएम शिवराज को राखी बांधी. जिसके बाद सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि लाडली बहन योजना को आगे बढ़ाएंगे. वहीं रीवा को सौगात देने आए सीएम शिवराज ने भरे मंच से एक और सौगात दे दी. सीएम ने कहा कि अब सिंगरौली से भोपाल के लिए वह एक्सप्रेस-वे बनाएंगे. जिससे विंध्य क्षेत्र की भोपाल से कनेक्टिविटी और तेज हो जाएगी.

सिंधिया-शिवराज ने दी विंध्य को हवाई एयर पोर्ट की सौगात: दरअसल रीवा में चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे था. जिसके बाद अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चोरहटा में हवाई अड्डा बनाने की नई सौगात दी है. जिसके लिए रीवा जिला प्रशासन द्वारा करीब 137 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया है. अब रीवा में 239.95 करोड़ रुपए की लागत से नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसकी खातिर आज मुख्यमंत्री शिवराज और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने इसकी आधारशिला रख कर भूमि पूजन किया.

जल्द भरेगा रीवा से ATR 72 विमान केंद्रीय मंत्री: इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए पहले तो केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विंध्य क्षेत्र की धरती का बखान किया और कहा कि रेल कनेक्टिविटी के साथ ही अब रीवा को हवाई कनेक्टिविटी से भी जोड़ा जाएगा. केंद्रीय उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला द्वारा उनसे शुरुआत में 19 सीट की हवाई यात्रा शुरू करने की गुजारिश की गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि जब भी रीवा को देंगे तो कुछ बढ़ा देंगे. इसलिए अब इस हवाई अड्डे की शुरुआत के साथ ही रीवा से 72 सीट की विमान उड़ान भरेगी. साथ ही सिंधिया ने कहा कि जब से शिवराज सिंह प्रदेश के सीएम बने हैं,तभी से पूरे रेवांचल और विंध्य क्षेत्र में परिवर्तन आया है.

cm and scindia gift for rewa
सीएम और सिंधिया

विंध्य को लगेंगे विकास के पंख, एयरपोर्ट की सौगात देने रीवा पहुंचेंगे सिंधिया-शिवराज

सीएम ने दी विंध्य को एक बड़ी सौगात: इसके अलावा सीएम शिवराज ने भी विंध्य वासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. सिंगरौली से भोपाल तक के लिए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी भोपाल से डायरेक्ट होगी. इस दौरान सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब वह लाडली बहन योजना को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

कांग्रेस पर बरसे सिंधिया: वहीं कांग्रेस पर हमलावर होते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में नेता और मंत्री और मुख्यमंत्री मंच में आकर रोते थे और अलाप लेते थे. अगर जनता ने जन सेवक को पद दिया है तो वह रोने के लिए नहीं वो पद आम इंसान की जिंदगी में परिवर्तन लाने और नई रौशनी लाने के लिए जिम्मेदारी के आधार पर दिया है. इसके अलावा सीएम शिवराज ने भी कांग्रेस पर जुबानी हमले किए.

प्रधानमंत्री ने 9 साल में बनाए 74 हवाई अड्डे: अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीते दिनों रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला उनके पास गए थे और उन्होंने उनसे छोटे विमान की मांग की थे लेकिन उन्होंने कहा की मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया हूं अगर मैं रीवा आ रहा हूं तो 19 सीटर प्लेन से काम नहीं चलेगा अगर मैं आऊंगा तो बड़ा प्लेन।लेकर ही आऊंगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा कि रीवा में हवाई अड्डे के लिए जैसे ही जमीन संबंधित कार्यवाही या पूरी होंगी वह विश्वास दिलाते है की जल्द से जल्द रीवा में 300 करोड़ का एयरपोर्ट तैयार कर ATR 72 प्लेन मैं रीवा लेकर आऊंगा. समूचे देश में आज हवाई सेवा की मांग बढ़ रही है विश्वास दिलाता हूं कि जिस देश में कांग्रेस की सरकार ने देश में मात्र 74 हवाई अड्डे बनाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल 9 साल के कार्यकाल में 74 नए हवाई अड्डे बना दिए.

एयरपोर्ट की रखी अधारशिला

रीवा। चोरहटा में एयरपोर्ट की आधारशिला रखने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रीवा पहुंचे. इस दौरान महिला सम्मेलन का आयोजन भी किया गया और भरे मंच पर महिलाओं ने सीएम शिवराज को राखी बांधी. जिसके बाद सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि लाडली बहन योजना को आगे बढ़ाएंगे. वहीं रीवा को सौगात देने आए सीएम शिवराज ने भरे मंच से एक और सौगात दे दी. सीएम ने कहा कि अब सिंगरौली से भोपाल के लिए वह एक्सप्रेस-वे बनाएंगे. जिससे विंध्य क्षेत्र की भोपाल से कनेक्टिविटी और तेज हो जाएगी.

सिंधिया-शिवराज ने दी विंध्य को हवाई एयर पोर्ट की सौगात: दरअसल रीवा में चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे था. जिसके बाद अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चोरहटा में हवाई अड्डा बनाने की नई सौगात दी है. जिसके लिए रीवा जिला प्रशासन द्वारा करीब 137 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया है. अब रीवा में 239.95 करोड़ रुपए की लागत से नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसकी खातिर आज मुख्यमंत्री शिवराज और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने इसकी आधारशिला रख कर भूमि पूजन किया.

जल्द भरेगा रीवा से ATR 72 विमान केंद्रीय मंत्री: इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए पहले तो केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विंध्य क्षेत्र की धरती का बखान किया और कहा कि रेल कनेक्टिविटी के साथ ही अब रीवा को हवाई कनेक्टिविटी से भी जोड़ा जाएगा. केंद्रीय उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला द्वारा उनसे शुरुआत में 19 सीट की हवाई यात्रा शुरू करने की गुजारिश की गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि जब भी रीवा को देंगे तो कुछ बढ़ा देंगे. इसलिए अब इस हवाई अड्डे की शुरुआत के साथ ही रीवा से 72 सीट की विमान उड़ान भरेगी. साथ ही सिंधिया ने कहा कि जब से शिवराज सिंह प्रदेश के सीएम बने हैं,तभी से पूरे रेवांचल और विंध्य क्षेत्र में परिवर्तन आया है.

cm and scindia gift for rewa
सीएम और सिंधिया

विंध्य को लगेंगे विकास के पंख, एयरपोर्ट की सौगात देने रीवा पहुंचेंगे सिंधिया-शिवराज

सीएम ने दी विंध्य को एक बड़ी सौगात: इसके अलावा सीएम शिवराज ने भी विंध्य वासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. सिंगरौली से भोपाल तक के लिए एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी भोपाल से डायरेक्ट होगी. इस दौरान सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब वह लाडली बहन योजना को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

कांग्रेस पर बरसे सिंधिया: वहीं कांग्रेस पर हमलावर होते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में नेता और मंत्री और मुख्यमंत्री मंच में आकर रोते थे और अलाप लेते थे. अगर जनता ने जन सेवक को पद दिया है तो वह रोने के लिए नहीं वो पद आम इंसान की जिंदगी में परिवर्तन लाने और नई रौशनी लाने के लिए जिम्मेदारी के आधार पर दिया है. इसके अलावा सीएम शिवराज ने भी कांग्रेस पर जुबानी हमले किए.

प्रधानमंत्री ने 9 साल में बनाए 74 हवाई अड्डे: अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीते दिनों रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला उनके पास गए थे और उन्होंने उनसे छोटे विमान की मांग की थे लेकिन उन्होंने कहा की मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया हूं अगर मैं रीवा आ रहा हूं तो 19 सीटर प्लेन से काम नहीं चलेगा अगर मैं आऊंगा तो बड़ा प्लेन।लेकर ही आऊंगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा कि रीवा में हवाई अड्डे के लिए जैसे ही जमीन संबंधित कार्यवाही या पूरी होंगी वह विश्वास दिलाते है की जल्द से जल्द रीवा में 300 करोड़ का एयरपोर्ट तैयार कर ATR 72 प्लेन मैं रीवा लेकर आऊंगा. समूचे देश में आज हवाई सेवा की मांग बढ़ रही है विश्वास दिलाता हूं कि जिस देश में कांग्रेस की सरकार ने देश में मात्र 74 हवाई अड्डे बनाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल 9 साल के कार्यकाल में 74 नए हवाई अड्डे बना दिए.

Last Updated : Feb 15, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.