ग्वालियर। कभी मुरार नदी के नाम से विख्यात रहा नाला गंदगी से भरा पड़ा है. नगर निगम ने मुरार नाले की सफाई की जा रही है, लेकिन बिना प्लानिंग के हो रही सफाई और खुदाई के कारण स्थानीय लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादा बारिश होने पर बाढ़ का कहर झेलना पड़ सकता है.
नाले के दोनों ओर अतिक्रमण और गंदगी का ढेर होने से यहां संक्रामक का खतरा बना हुआ है, इस बीच नगर निगम प्रशासन की तरफ से नदी के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने और नदी की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. गंदगी साफ करने के मकसद से नाले की खुदाई कराई जा रही है. वह नाले के बीचो-बीच नहीं होकर एक तरफ से कराई जा रही है. जिससे नाले का पानी और गंदगी कभी भी पास की कॉलोनी में घुस कर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि, उन्होंने अपनी ओर से यहां पक्की सड़क बनवाई. पेड़ लगाए, लेकिन उन्हें भी सफाई के नाम पर उखाड़ दिया गया. निगम प्रशासन बिना प्लानिंग के यहां कार्रवाई को अंजाम दे रहा है, पूछने पर उसके अधिकारियों का जवाब सब कुछ नियमों के अनुसार होने की बात कही जा रही है.