ETV Bharat / state

रीवा के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

रीवा के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश सिंघल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से पुलिस ने उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर उनके नर्सिंग होम को सील कर दिया है.

Cardiologist Doctor Single Corona Positive
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:30 AM IST

रीवा। शहर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश सिंघल की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके आवास पर पहुंच गई. वहीं उनके घर के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन करने के साथ घर और नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है.

फिलहाल डॉक्टर सिंघल दिल्ली में हैं. डॉक्टर राजेश सिंघल फरवरी महीने में इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए थे, जहां से 13 अप्रैल को वापस लौट कर आए हैं. उस समय उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन 21 अप्रैल को वह एक बार फिर से दिल्ली इलाज के सिलसिले में गए. जहां जांच के बाद उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. शनिवार को जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली, तो हड़कंप मच गया.

जिसके बाद कलेक्टर बसंत कुर्रे, एसपी आबिद खान, डीएसपी ट्रैफिक मनोज वर्मा, सीएसपी शिवेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल उनके उर्रहट स्थित आवास और नर्सिंग होम में पहुंच गयी, जहां उनके परिजनों को निगरानी में ले लिया है. वहीं अब उन लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जो इस बीच उनके संपर्क में आए हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि इस दौरान उन्होंने अपने नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज भी किया है. ऐसे में पुलिस अब उन तमाम लोगों की पुलिस जानकारियां जुटा रही हैं, जो डॉ सिंघल के संपर्क में आए थे. फिलहाल प्रशासन इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है.

रीवा। शहर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश सिंघल की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके आवास पर पहुंच गई. वहीं उनके घर के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन करने के साथ घर और नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है.

फिलहाल डॉक्टर सिंघल दिल्ली में हैं. डॉक्टर राजेश सिंघल फरवरी महीने में इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए थे, जहां से 13 अप्रैल को वापस लौट कर आए हैं. उस समय उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन 21 अप्रैल को वह एक बार फिर से दिल्ली इलाज के सिलसिले में गए. जहां जांच के बाद उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. शनिवार को जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली, तो हड़कंप मच गया.

जिसके बाद कलेक्टर बसंत कुर्रे, एसपी आबिद खान, डीएसपी ट्रैफिक मनोज वर्मा, सीएसपी शिवेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल उनके उर्रहट स्थित आवास और नर्सिंग होम में पहुंच गयी, जहां उनके परिजनों को निगरानी में ले लिया है. वहीं अब उन लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जो इस बीच उनके संपर्क में आए हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि इस दौरान उन्होंने अपने नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज भी किया है. ऐसे में पुलिस अब उन तमाम लोगों की पुलिस जानकारियां जुटा रही हैं, जो डॉ सिंघल के संपर्क में आए थे. फिलहाल प्रशासन इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.