रीवा। एक कार हादसे का शिकार हो गई है. कार में सवार लोग प्रयागराज से रीवा के लालगांव स्थित क्योंटी जलप्रपात पिकनिक माने आ रहे थे. हादसा लाल गांव चौकी के भटवा गांव के पास हुआ है, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए लालगांव चौकी के क्योंटी जलप्रपात आ रहे थे. जैसे ही वे लाल गांव चौकी के भटवा गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार तीन चार पलटी खाकर एक खेत में जाकर रुकी. इस दौरान उसमें सवार एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.