रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को चार बसें एक साथ जलकर खाक हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से दमकल की टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बस में वेल्डिंग करते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
वेल्डिंग के दौरान बस में हुआ शॉर्ट सर्किट
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बस में वेल्डिंग करते समय उसकी चिंगारी से शॉर्ट सर्किट हो गया. देखते ही देखते एक साथ खड़ी चार बसें आग की चपेट में आ गईं. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और साथ में खड़ीं चारों बसें धू-धूकर जलने लगीं. जिसके बाद दमकल सहित पुलिस की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि बस में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. तभी अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.
यह भी पढ़ेंः बिजली का तार टूटने से बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप
घटना के बाद मामले पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रशासनिक टीम समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है. हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. बड़ा हादसा होने से टल गया.