रीवा। सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सथनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से दोनों पक्ष एक दूसरे पर वार करने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए. एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों का उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस की टीम को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. जिस पर अब भी एक परिवार के लोगों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए उस पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. जिसके तहत दोनों पक्षों के बीच पहले तो कहासुनी हुई और फिर बातों ही बातों में लाठी डंडों की बरसात हो गई.
मारपीट में घायल हुए पीड़ित पक्ष का कहना है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है और आरोपियों के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले पर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.