रीवा। जिले में बीते दिनों कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी का कार्यकर्ता को लात घूसे मारना महंगा पड़ गया, मंत्री जीतू पटवारी ने कार्यकर्ता को लात और घूंसे मारने को लेकर जब मंत्री कमलेश्वर पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके मंत्री इस तरह का कार्य नहीं कर सकते और उन्हें किसी भी कृत्य की कोई जानकारी नहीं है.
सोमवार को मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जीतू पटवारी का रीवा दौरा पर थे. जहां रीवा के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्यकर्ता जबरदस्ती पत्रकार वार्ता का हिस्सा बनने जा रहे थे. जिसके बाद गुस्साए जीतू पटवारी ने एक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पर लात और घूंसे और धक्के मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया.
इस घटना क्रम को लेकर जब रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा से बात की तो उन्होंने इसे कांग्रेस पार्टी का कल्चर बता दिया, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मारना किसी की पिटाई करना यह तो इनकी आदत में है. यही नहीं सांसद तो उत्तर प्रदेश तक पहुंच गए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो बांग्लादेशियों को बुलाकर देश में आग लगाई जा रही है और अगर रीवा की मानें तो ये तो उससे बहुत कम है और यह तो जनतंत्र को धोखा है.