रीवा। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए शासन और प्रशासन की ओर से लगातार हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में एक साथ कोरोना किल अभियान का शुभांरम्भ किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रीवा सांसद ने लोगों को शपथ दिलाई.
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती महिलाओं को उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें मुनगे के पौधे वितरित किए गए. इसके साथ ही होने वाली अन्य डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया. कोविड 19 से बचाव को लेकर सांसद द्वारा लोगों को शपथ दिलाई गई.
गांव-गांव जाकर किया जाएगा जागरूक
जिला प्रशासन कोरोना किल अभियान के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगा. इस दौरान जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने उन सभी प्रशासनिक अधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने कोरोना काल के दौरान कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई थी.
बता दें कि रीवा के रानी तालाब मंदिर स्थित कोरोना अभियान के शुभारंभ का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा, जिला कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.