ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे बीजेपी विधायक, प्रशासन पर लगाया मनमानी करने का आरोप

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:50 PM IST

रीवा के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए है. प्रदीप पटेल ने अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

आमरण अनशन पर बैठे बीजेपी विधायक

रीवा। मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अघोषित बिजली कटौती रोकने समेत कई मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए है. प्रदीप पटेल का कहना है कि उनके क्षेत्र में जनता को कई तरह की असुविधा हो रही है. जिसकी शिकायत वे कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं. लेकिन अधिकारी ना तो उनकी शिकयतों पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही समस्याओं के निराकरण के लिए कोई कदम उठा रहे हैं.

विधायक का आरोप है कि, उनकी क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है. लगातार अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है. जिन घरों में बिजली सप्लाई नहीं है, उनके घरों में भारी- भरकम बिल आ रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को योजना की दूसरी किश्त अभी तक नहीं मिली है. जिससे हितग्राहियों को भारी पेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदीप पटेल का कहना है इन सभी शिकायतों को लेकर एसडीएम और रीवा कलेक्टर को कई दिन पहले ज्ञापन सौंपकर अवगता कराया गया था. लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों ने इय ओर ध्यान नहीं दिया. जिससे नाराज होकर विधायक प्रदीप पटेल आमरण अनशन पर बैठ है.

रीवा। मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अघोषित बिजली कटौती रोकने समेत कई मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए है. प्रदीप पटेल का कहना है कि उनके क्षेत्र में जनता को कई तरह की असुविधा हो रही है. जिसकी शिकायत वे कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं. लेकिन अधिकारी ना तो उनकी शिकयतों पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही समस्याओं के निराकरण के लिए कोई कदम उठा रहे हैं.

विधायक का आरोप है कि, उनकी क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है. लगातार अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है. जिन घरों में बिजली सप्लाई नहीं है, उनके घरों में भारी- भरकम बिल आ रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को योजना की दूसरी किश्त अभी तक नहीं मिली है. जिससे हितग्राहियों को भारी पेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदीप पटेल का कहना है इन सभी शिकायतों को लेकर एसडीएम और रीवा कलेक्टर को कई दिन पहले ज्ञापन सौंपकर अवगता कराया गया था. लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों ने इय ओर ध्यान नहीं दिया. जिससे नाराज होकर विधायक प्रदीप पटेल आमरण अनशन पर बैठ है.

Intro:रीबा जिले के मऊगंज भाजपा बिधायक प्रदीप पटेल आज अन्न जल त्यागकर आमरण अनसन पर बैठ गये, बिधायक प्रदीप पटेल ने खराब सड़को के सुधार,बिजली का भारी भरकम बिल,और प्रधानमंत्री आबास योजना के हितग्राहियो को लाभ देने के लिये एसडीएम मऊगंज एवं रीवा कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से इन समस्यायो का निदान करने की माग किये थे!पर अधिकारियो ने बिधायक के पत्र को गंभीरता से नही लिया,जिसके कारण नराज बिधायक ने अधिकारियो को अल्टीमेटम देते हुऐ आज धरने पर बैठ गये!जब धरना स्थल सक्षम अधिकारी नही आये तो बिधायक ने अन्न जल त्यागकर धरने को आमरण अनसन मे परिवर्तित कर दिये!Body:रीबा जिले के मऊगंज भाजपा बिधायक प्रदीप पटेल आज अन्न जल त्यागकर आमरण अनसन पर बैठ गये, बिधायक प्रदीप पटेल ने खराब सड़को के सुधार,बिजली का भारी भरकम बिल,और प्रधानमंत्री आबास योजना के हितग्राहियो को लाभ देने के लिये एसडीएम मऊगंज एवं रीवा कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से इन समस्यायो का निदान करने की माग किये थे!पर अधिकारियो ने बिधायक के पत्र को गंभीरता से नही लिया,जिसके कारण नराज बिधायक ने अधिकारियो को अल्टीमेटम देते हुऐ आज धरने पर बैठ गये!जब धरना स्थल सक्षम अधिकारी नही आये तो बिधायक ने अन्न जल त्यागकर धरने को आमरण अनसन मे परिवर्तित कर दिये!

भाजपा बिधायक ने कहा है की जब तक खराब सड़को की मरम्मत ,और प्रधानमंत्री आबास की किस्त हितग्राहियो के खाते मे नही आती तब तक हम अन्न जल ग्राहण नही करुगा,और धरना स्थल पर ही बैठा रहूगा!बिधायक के आमरण अनसन की जानकारी लगते ही नायब तहशीलदार और पीडब्लूडी धरना अस्थल पर पहुचे और बिधायक को मनाने का प्रयास कर रहे है,पर बिधायक मामने को तैयार नही हुऐ!

बाईट_मऊगंज भाजपा बिधायक प्रदीप पटेलConclusion:भाजपा बिधायक ने कहा है की जब तक खराब सड़को की मरम्मत ,और प्रधानमंत्री आबास की किस्त हितग्राहियो के खाते मे नही आती तब तक हम अन्न जल ग्राहण नही करुगा,और धरना स्थल पर ही बैठा रहूगा!बिधायक के आमरण अनसन की जानकारी लगते ही नायब तहशीलदार और पीडब्लूडी धरना अस्थल पर पहुचे और बिधायक को मनाने का प्रयास कर रहे है,पर बिधायक मामने को तैयार नही हुऐ!धरना अभी जारी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.