रीवा। लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने शहर में विजय जुलूस निकाला है. इस दौरान उनके काफिले का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया. इस जुलूस में पूर्व मंत्री और विधायक राजेन्द्र शुक्ला समेत भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी भी की. पूर्व मंत्री व विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल रणनीति को दिया है. वहीं सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा के मतदाताओं और प्रधानमंत्री को जीत का श्रेय दिया.