रीवा। बीजेपी प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा ने रीवा संसदीय क्षेत्र से भारी वोटों से जीत हासिल किया है. नव निर्वाचित सांसद ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में नहर के बंद काम को चालू करवाना है. जिससे किसानों को खेती के लिए पानी की कमी न रहें.
नवनिर्वाचित सांसद जर्नादन मिश्रा ने चर्चा करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब निर्णय लेने में सक्षम. सरकार की जो भी जनहितकारी नितियां होगी उसे पूरा मिलकर करेंगे. उन्होंने कहा कि रीवा तो संघर्षों की धरती रही है. सेवा में न तो ऊताव आता है और न ही चढ़ाव.
जर्नादन मिश्रा ने कहा कि सबसे पहला काम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जो निजी एंजेसियां है उनके बदले सरकारी एंजेसियों को खुला जाएं. राज्य सरकारें अपनी खुद की बीमा एंजेसियां बनाएं. इसके लिए मैं खुद केन्द्र सरकार से आग्रह करुंगा पहल करुंगा.
दूसरा प्रदेश की सरकार ने नहरों का काम बंद कर दिया है. प्रयास करुंग कि जल्द से जल्द नहरों का काम शुरु हो सके. इसके आलावा दुग्ध उत्पादन में भी और काम करने की जरुरत है.