रीवा। मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे. अचानक से CM के रीवा आगमन को लेकर शुक्रवार की देर शाम जनसंपर्क विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई, हालाकि जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में केवल CM शिवराज के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी के अलावा उनके आगमन और प्रस्थान का समय ही बताया गया है, इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान कहा और किस कार्यक्रम में शामिल होंगे. CM शिवराज आज दोपहर 3.35 बजे हैली कॉप्टर से रीवा के एयर पोर्ट पहुंचेगे, जिसके बाद वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 6 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिए उड़ान भरेंगे.
स्थानीय कार्यक्रम में शमिल होंगे सीएम शिवराज: जनकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को हेलीकाप्टर से दोपहर 12.30 बजे धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील कुसमी के गोतरा गांव पहुंचेंगे, जहां पर वह आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर द्वारा गोतरा से महखोर के लिए रवाना होंगें. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर तकरीबन 1.15 बजे ग्राम महखोर तहसील मझौली में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करेंगें तथा गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे. तत्पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रीवा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगें.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
SAF ग्राउंड में PM मोदी के सभा स्थल का कर सकते है निरीक्षण: संभावना जताई जा रही है की सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद CM शिवराज दोपहर 3.15 पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भर कर वह रीवा के चोरहटा स्थित एयरपोर्ट पहुचेंगे, जिसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए रीवा के SAF मैदान जाएंगे. बता दें की आगामी 24 अप्रैल को SAF मैदान में अयोजित होने जा रहे राष्ट्रिय पंचायतीराज सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. CM शिवराज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर प्रधानमंत्री के रीवा आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक कर 24 अप्रैल को रीवा में अयोजित पंचायतीराज कार्यक्रम की समीक्षा कर सकते है.