ETV Bharat / state

गांधी जयंती से पहले बापू का 'भस्म कलश' चोरी, कांग्रेस ने गोडसे समर्थकों पर लगाया आरोप - gandhi 150th jayanti

शताब्दी समारोह सन 1970 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भस्मी कलश रीवा लाया गया था और इसे दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया.

महात्मा गांधी का भस्मी कलश
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 12:52 AM IST

रीवा। जहां पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही थी. वहीं रीवा के बापू भवन से चोर बापू के भस्म कलश को ही चुरा ले गए. भस्मी कलश को बापू की शताब्दी जयंती पर 1970 में रीवा लाया गया था. भस्मी कलश को दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया था. कांग्रेस ने गोडसे समर्थकों पर चोरी का आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दर्ज कराया है.

गांधी का भस्म कलश चोरी

रीवा में पहले भी शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपशब्द लिखकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी थी. इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. लक्ष्मणबाग में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है. साधु-संतों के साथ भक्त आते जाते हैं, बावजूद इसके शरारती तत्वों ने बापू के कटआउट पर अपशब्द लिख दिए थे, जिसकी किसी को खबर नहीं लगी.

बापू भवन की कमरे में एसएएफ बटालियन लगी हुई है. इसके बाद भी राष्ट्रपिता की प्रतिमा में अपशब्द लिखे गए. भले ही बापू पर घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे हो, एक हकीकत ये भी है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी सत्ता में काबिज हैं, लेकिन बापू भवन बरसों से बदहाली के आंसू बहा रहा है.

तत्कालीन महाराजा मार्तंड सिंह ने लक्ष्मण बाग में पवित्र भस्मी कलश कक्ष को बापू भवन का नाम देकर संरक्षित कर दिया था. यहां पर कई कर्मचारियों की नियुक्ति की थी और सारी व्यवस्थाएं भी कराई थी, लेकिन प्रशासन के हाथों में जाने के बाद से ये कक्ष वीरान हो गया है. न तो इस कक्ष की प्रशासनिक अधिकारियों को सुध है और न ही राजनेताओं को.

रीवा। जहां पूरे देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही थी. वहीं रीवा के बापू भवन से चोर बापू के भस्म कलश को ही चुरा ले गए. भस्मी कलश को बापू की शताब्दी जयंती पर 1970 में रीवा लाया गया था. भस्मी कलश को दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया था. कांग्रेस ने गोडसे समर्थकों पर चोरी का आरोप लगाया है और थाने में शिकायत दर्ज कराया है.

गांधी का भस्म कलश चोरी

रीवा में पहले भी शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अपशब्द लिखकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी थी. इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. लक्ष्मणबाग में रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है. साधु-संतों के साथ भक्त आते जाते हैं, बावजूद इसके शरारती तत्वों ने बापू के कटआउट पर अपशब्द लिख दिए थे, जिसकी किसी को खबर नहीं लगी.

बापू भवन की कमरे में एसएएफ बटालियन लगी हुई है. इसके बाद भी राष्ट्रपिता की प्रतिमा में अपशब्द लिखे गए. भले ही बापू पर घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे हो, एक हकीकत ये भी है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी सत्ता में काबिज हैं, लेकिन बापू भवन बरसों से बदहाली के आंसू बहा रहा है.

तत्कालीन महाराजा मार्तंड सिंह ने लक्ष्मण बाग में पवित्र भस्मी कलश कक्ष को बापू भवन का नाम देकर संरक्षित कर दिया था. यहां पर कई कर्मचारियों की नियुक्ति की थी और सारी व्यवस्थाएं भी कराई थी, लेकिन प्रशासन के हाथों में जाने के बाद से ये कक्ष वीरान हो गया है. न तो इस कक्ष की प्रशासनिक अधिकारियों को सुध है और न ही राजनेताओं को.

Intro:जहा पूरे देश मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती में मनाई जा रही थी वही दूसरी तरफ रीवा में बापू के अपमान की साजिश की जा रही थी शरारती तत्वों के लिए महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में अपशब्द लिखकर लोगो भावनाओं को ठेस पहुचाया। मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बापू भवन से कलश चोरी होने का सनसनीखेज मामला उजागर हो गया है कांग्रेस पार्टी ने पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए इस शरारत को गोडसे विचारधारा से जोड़ दिया है वहीं पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश कर रही है ।


Body:ऐसा ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में स्थित बापू भवन, यहां शरारती तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर महात्मा गांधी राष्ट्र द्रोही और अपशब्द ,लिख कर लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और इस कृत्य को जमकर विरोध जताया ।दरअसल शताब्दी समारोह सन 1970 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भस्मी कलश रीवा लाया गया था और इसे दर्शन के लिए ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग में रखा गया ,लक्ष्मनबाग में हर रोज सैकड़ो लोगो का आना जाना बना रहता है साधु संतों के साथ भक्त आते जाते हैं बावजूद इसके शरारती तत्वों ने बापू के कटआउट पर अपशब्द लिख दिए किसी को खबर नहीं लगी, मामला उजागर होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया ।कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने शरारती तत्वों को गोडसे विचारधारा से जोड़कर भाजपा पर निशाना साधा।


महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर लिखे गए अपशब्दों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और अज्ञात शरारती तत्वों पर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पूरे मसले की गंभीरता जांच कर रही है पुलिस भी समझ नहीं पा रही है कि आखिर भस्मी का कलश कहां गया और कब गायब हुआ।

हैरत की बात यह है कि बापू भवन की कमरे में एसएएफ बटालिन पड़ी हुई है इसके बाद भी राष्ट्रपिता की प्रतिमा में सब शब्द लिखे गए भले ही बापू पर घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे हो लेकिन एक हकीकत यह भी है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी सत्ता में काबिज है लेकिन बापू भवन बरसों से बदहाली के आंसू बहा रहा है।

बाइट-01गुरमीत सिंह मंगू, शहर अध्यक्ष कांग्रेस रीवा
बाइट-02 आबिद खान ,एसपी रीवा


Conclusion:
Last Updated : Oct 4, 2019, 12:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.