ETV Bharat / state

"सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" स्लोगन के साथ निकाली गई जागरूकता रैली - यातायात के नियमों का पालन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने और यातायात नियमों को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि लोग लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं, जिससे वह दुर्घटना के शिकार हो जाते है. वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है, ताकि हम भी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रख सकें.

Awareness rally taken out with slogan "Sadak surksha jivan raksha"
"सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" स्लोगन के साथ निकाली गई जागरूकता रैली
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:10 PM IST

रीवा। जिले के टीआरएस कॉलेज में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से "सड़क सुरक्षा जागरूक रैली" का आयोजन किया गया. इस 32वें सड़क सुरक्षा माह में रीवा पुलिस की ओर से एक माह तक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अलग- अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. रैली के दौरान "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" स्लोगन के नारे भी लगाए गए.

32वें यातायात सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. रीवा में भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 32वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. बता दें कि रीवा पुलिस लगातार एक माह तक यह अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में एसपी राकेश कुमार सिंह, एएसपी शिवकुमार वर्मा, यातायात डीएसपी मनोज वर्मा सहित सैकड़ों स्कूली छात्राएं व एनसीसी कैडेट की छात्राएं भी शामिल हुईं. सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन रैली का आयोजन किया गया.

शहर में निकाली गई जागरूकता रैली

यातायात सड़क सुरक्षा माह रैली को एसपी व एडिशनल एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस टीआरएस कॉलेज में समाप्त हुई. इस दौरान एसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा की यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हर वाहन चालक के लिए आवश्यक है. अक्सर देखा जाता है की वाहन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवां देते हैं. लोग अगर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, तो यात्रा के समय होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

यातायात के नियमों का करें पालन

साथ ही एसपी राकेश कुमार सिंह के कहा कि हर साल सड़क हादसों की वजह से काफी संख्या में लोगों की मौत हेलमेट ना लगाने की वजह से होती है, और कई बार लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए हम ऐसी जगह वाहन खड़े ना करें, जिससे जाम की समस्या निर्मित हो, इसलिए वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें जिससे काफी हद तक समस्या स्वयं हल हो जाएगी. इसके साथ ही लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए.

रीवा। जिले के टीआरएस कॉलेज में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से "सड़क सुरक्षा जागरूक रैली" का आयोजन किया गया. इस 32वें सड़क सुरक्षा माह में रीवा पुलिस की ओर से एक माह तक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अलग- अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. रैली के दौरान "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" स्लोगन के नारे भी लगाए गए.

32वें यातायात सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. रीवा में भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 32वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया. बता दें कि रीवा पुलिस लगातार एक माह तक यह अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में एसपी राकेश कुमार सिंह, एएसपी शिवकुमार वर्मा, यातायात डीएसपी मनोज वर्मा सहित सैकड़ों स्कूली छात्राएं व एनसीसी कैडेट की छात्राएं भी शामिल हुईं. सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन रैली का आयोजन किया गया.

शहर में निकाली गई जागरूकता रैली

यातायात सड़क सुरक्षा माह रैली को एसपी व एडिशनल एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस टीआरएस कॉलेज में समाप्त हुई. इस दौरान एसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा की यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हर वाहन चालक के लिए आवश्यक है. अक्सर देखा जाता है की वाहन दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवां देते हैं. लोग अगर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, तो यात्रा के समय होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

यातायात के नियमों का करें पालन

साथ ही एसपी राकेश कुमार सिंह के कहा कि हर साल सड़क हादसों की वजह से काफी संख्या में लोगों की मौत हेलमेट ना लगाने की वजह से होती है, और कई बार लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए हम ऐसी जगह वाहन खड़े ना करें, जिससे जाम की समस्या निर्मित हो, इसलिए वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें जिससे काफी हद तक समस्या स्वयं हल हो जाएगी. इसके साथ ही लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.