रीवा। जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान चक्रपाणि तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.जिसके बाद जवान के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जवान की मौत पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
वहीं सेना के जवान चक्रपाणि तिवारी की मौत के बाद सेना के अधिकारियों द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है.और अब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बताकर परिजनों को शव देने से इनकार कर दिया गया है.वहीं परिजनों द्वारा कमांडेंट पर आरोप लगाया गया है कि कमांडेंट द्वारा चक्रपाणि तिवारी की हत्या की गई है.और कोरोना संक्रमण का बहाना बनाकर जवान के पार्थिव शव को परिजनों को सुपुर्द करने से इनकार किया जा रहा है.