ETV Bharat / state

सेना और कर्मचारियों की भी पहली पसंद रही भाजपा, गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में BJP पर हुई वोटों की बारिश - ईवीएम

रीवा लोकसभा क्षेत्र में जनता ने बीजेपी को भर-भर के वोट दिए. वहीं सेना और कर्मचारियों की भी पहली पसंद भी भाजपा ही रही.

सेना और कर्मचारियों की भी पहली पसंद रही भाजपा
author img

By

Published : May 27, 2019, 10:45 AM IST

रीवा। EVM से जब रीवा लोकसभा क्षेत्र का जनादेश निकला, तो हर कोई चौंक गया. यहां से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा की जीत तो लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया. जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से जनता ने जनार्दन पर वोटों की बारिश ही कर दी. जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से जनार्दन को सबसे ज्यादा 81 हजार 909 वोट मिले.

सेना और कर्मचारियों की भी पहली पसंद रही भाजपा

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस-भाजपा को कितने मिले मत

रीवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 79 हजार 748 तो कांग्रेस को 36 हजार 959 वोट मिले. गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 81 हजार 909 तो कांग्रेस को 35 हजार 22 मत मिले. सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 65 हजार 27 तो कांग्रेस को 31 हजार 461, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से 67 हजार 750 वहीं कांग्रेस को 32 हजार 474, मऊगंज से बीजेपी को 79 हजार 705 तो कांग्रेस को 27 हजार 450 वोट मिले. मनगवां से 73 हजार 694 तो कांग्रेस को 42 हजार 373, देवतालाब से बीजेपी को 70 हजार 705 तो कांग्रेस को 33 हजार 819, वहीं त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 62 हजार 996 तो कांग्रेस को 30756 मत मिले.

सैनिकों और कर्मचारियों की भी पहली पसंद रही भाजपा


मतों की गिनती के बाद या पता चला कि सैनिक और कर्मचारी वर्ग भी कहीं ना कहीं बीजेपी को पसंद कर रहा है. EVM से निकलने वाले वोटों की तरह डाक मत में भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिखा. जिले के वे लोग जो देश की सीमा पर तैनात हैं उन्हें ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं ऐसे शासकीय सेवक जो जिले से बाहर इस समय सेवाएं दे रहे हैं. उनके वोट भी पोस्टर से प्राप्त हुए. मतगणना शुरू होने के पहले तक जो पोस्टल बैलट प्राप्त हुए उनकी गिनती की गई. जिले में इस तरह से 3 हजार 644 वोट प्राप्त हुए. इसमें से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को 2 हजार 976 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को 419 और बसपा को 144 मत हासिल हुए.

रीवा। EVM से जब रीवा लोकसभा क्षेत्र का जनादेश निकला, तो हर कोई चौंक गया. यहां से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा की जीत तो लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया. जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से जनता ने जनार्दन पर वोटों की बारिश ही कर दी. जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से जनार्दन को सबसे ज्यादा 81 हजार 909 वोट मिले.

सेना और कर्मचारियों की भी पहली पसंद रही भाजपा

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस-भाजपा को कितने मिले मत

रीवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 79 हजार 748 तो कांग्रेस को 36 हजार 959 वोट मिले. गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 81 हजार 909 तो कांग्रेस को 35 हजार 22 मत मिले. सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 65 हजार 27 तो कांग्रेस को 31 हजार 461, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से 67 हजार 750 वहीं कांग्रेस को 32 हजार 474, मऊगंज से बीजेपी को 79 हजार 705 तो कांग्रेस को 27 हजार 450 वोट मिले. मनगवां से 73 हजार 694 तो कांग्रेस को 42 हजार 373, देवतालाब से बीजेपी को 70 हजार 705 तो कांग्रेस को 33 हजार 819, वहीं त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 62 हजार 996 तो कांग्रेस को 30756 मत मिले.

सैनिकों और कर्मचारियों की भी पहली पसंद रही भाजपा


मतों की गिनती के बाद या पता चला कि सैनिक और कर्मचारी वर्ग भी कहीं ना कहीं बीजेपी को पसंद कर रहा है. EVM से निकलने वाले वोटों की तरह डाक मत में भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिखा. जिले के वे लोग जो देश की सीमा पर तैनात हैं उन्हें ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं ऐसे शासकीय सेवक जो जिले से बाहर इस समय सेवाएं दे रहे हैं. उनके वोट भी पोस्टर से प्राप्त हुए. मतगणना शुरू होने के पहले तक जो पोस्टल बैलट प्राप्त हुए उनकी गिनती की गई. जिले में इस तरह से 3 हजार 644 वोट प्राप्त हुए. इसमें से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को 2 हजार 976 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को 419 और बसपा को 144 मत हासिल हुए.

Intro:ईवीएम से जब रीवा लोकसभा का जनादेश निकला तो हर कोई चौक सा गया रीवा से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा की जीत तो लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन रीवा सांसद 3 लाख फोटो के साथ संसद की कुर्सी में बैठेंगे इसका अनुमान तो किसी ने नहीं लगाया था जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से जनता ने जनार्दन पर मानव वोटों की बारिश ही कर दी रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से जनार्दन को सबसे ज्यादा 81909 वोट मिले।

5 माह पहले हुए विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने आठो सीट जीतकर इतिहास तो पहले ही रख चुका था विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने अपने-अपने क्षेत्र में से जो वोट हासिल किए उससे भी ज्यादा लोकसभा चुनाव में भाजपा वोट हासिल करने में सफल रही वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए ताबड़तोड़ वोटिंग हुई यही वजह रही कि जनार्दन मिश्रा 312000 से ज्यादा वोटों से जीत कर अब फिर से दिल्ली जा रहे हैं जहां गो विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 81909 वोट हासिल किए वहीं सबसे कम त्योंथर विधानसभा से 62906 वोट हासिल किए साथी रीवा में 79148 मत प्राप्त की।

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस भाजपा को कितने मिले मत

रीवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 79748 तो कांग्रेस को 36959 वोट प्राप्त हुए गुड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 81909 तो कांग्रेस को 35227, सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 65027 तो कांग्रेस को 31461, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से 67750 तो कांग्रेस को 32474, मऊगंज से 79705 तो कांग्रेस को 27450, मनगवां से 73694 तो कांग्रेस को 42373, देवतालाब से 70705 तो कांग्रेस को 33819, वहीं त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से 62996 तो कांग्रेस को 30756 मत मिले।





Body:सैनिकों और कर्मचारियों की भी पहली पसंद रही भाजपा

मतों की गिनती के बाद या पता चला कि सैनिक और कर्मचारी वर्ग भी कहीं ना कहीं भाजपा को पसंद कर रहा है ईवीएम से निकलने वाले वोटों की तरह दांत मत में भी भाजपा का पलड़ा भारी दिखा जिले के वे लोग जो देश की सीमा पर तैनात हैं उन्हें ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही ऐसे शासकीय सेवक जो जिले से बाहर इस समय सेवाएं दे रहे हैं उनके वोट भी पोस्टर से प्राप्त हुए गुरुवार को जब मतगणना शुरू होने के पहले तक जो पोस्टल बैलट प्राप्त हुए उनकी गिनती की गई जिले में इस तरह से 3644 वोट प्राप्त हुए इसमें से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को 2976 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को 419 और बसपा को 144 मत हासिल हुए।

बता दे कि रीवा लोकसभा देशप्रेम और राष्ट्रवाद जैसी भावना सदियों से बहती आ रही है रीवा जिला जो कि कहीं ना कहीं मध्यप्रदेश में सैनिक परिवारों का गढ़ माना जाता रहा है कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिक सबसे ज्यादा रीवा जिले के थे तो कहीं ना कहीं रीवा जिले में देश प्रेम की भावना बहती आ रही है ऐसे में राष्ट्रवाद के मुद्दे से भाजपा को कहीं ना कहीं फायदा मिला है।


कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट में सबसे आगे था रीवा

विधानसभा चुनाव होने के बाद कांग्रेस की सरकार आते ही इस जल से उस दल में शामिल होने वाले नेताओं की होड़ लग गई थी जिसमें रीवा जिले में सबसे ज्यादा दल बदलकर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट बहुत लंबी थी कहीं ना कहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा दल बदलकर अगर कोई कांग्रेस में आया था तो वह रीवा जिले में थे लेकिन जिस तरह से कांग्रेस की सदस्यता की होड़ मची हुई थी लग रहा था कि इस बार कांग्रेस का प्रथम अंश काफी अच्छा होगा लेकिन जब नतीजा सामने आया तो अब चिंतन करने की जरूरत महसूस हो रही है. चाहे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की बात की जाए या सांसदों की या फिर पूर्व विधायकों की जिन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था लेकिन कांग्रेस के दामन थाम लेने से कांग्रेस को उनके द्वारा कुछ फायदा होता नहीं दिखा..



Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.