रीवा। EVM से जब रीवा लोकसभा क्षेत्र का जनादेश निकला, तो हर कोई चौंक गया. यहां से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा की जीत तो लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया. जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से जनता ने जनार्दन पर वोटों की बारिश ही कर दी. जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से जनार्दन को सबसे ज्यादा 81 हजार 909 वोट मिले.
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस-भाजपा को कितने मिले मत
रीवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 79 हजार 748 तो कांग्रेस को 36 हजार 959 वोट मिले. गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 81 हजार 909 तो कांग्रेस को 35 हजार 22 मत मिले. सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 65 हजार 27 तो कांग्रेस को 31 हजार 461, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से 67 हजार 750 वहीं कांग्रेस को 32 हजार 474, मऊगंज से बीजेपी को 79 हजार 705 तो कांग्रेस को 27 हजार 450 वोट मिले. मनगवां से 73 हजार 694 तो कांग्रेस को 42 हजार 373, देवतालाब से बीजेपी को 70 हजार 705 तो कांग्रेस को 33 हजार 819, वहीं त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 62 हजार 996 तो कांग्रेस को 30756 मत मिले.
सैनिकों और कर्मचारियों की भी पहली पसंद रही भाजपा
मतों की गिनती के बाद या पता चला कि सैनिक और कर्मचारी वर्ग भी कहीं ना कहीं बीजेपी को पसंद कर रहा है. EVM से निकलने वाले वोटों की तरह डाक मत में भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिखा. जिले के वे लोग जो देश की सीमा पर तैनात हैं उन्हें ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं ऐसे शासकीय सेवक जो जिले से बाहर इस समय सेवाएं दे रहे हैं. उनके वोट भी पोस्टर से प्राप्त हुए. मतगणना शुरू होने के पहले तक जो पोस्टल बैलट प्राप्त हुए उनकी गिनती की गई. जिले में इस तरह से 3 हजार 644 वोट प्राप्त हुए. इसमें से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को 2 हजार 976 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को 419 और बसपा को 144 मत हासिल हुए.