ETV Bharat / state

36 हजार रुपए की रिश्वत लेते एपीओ रंगे हाथों गिरफ्तार - रीवा न्यूज

त्योंथर जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ विजय त्रिपाठी ने बिल का भुगतान कराने के नाम पर वेंडर से 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसके बाद उसे लोकायुक्त पुलिस ने 36 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एपीओ विजय त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Lokayukta team action
लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 11:10 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की काली कमाई के कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. यही कारण है कि उनपर गाज भी गिरती है. ऐसे पर भी वह काली कमाई करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर जनपद पंचायत का है. जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ ने वेंडर से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. वेंडर 40 हजार में से 36 हजार रुपए एपीओ को देने जा रहा था इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

36 हजार रुपए की रिश्वत लेते एपीओ रंगे हाथों गिरफ्तार
  • बील का भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए

दरअसल जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ विजय त्रिपाठी ने वेंडर से बील का भुगतान कराने के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एपीओ विजय त्रिपाठी को 36 हजार रुपए रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्ट एपीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

रिश्वत से रंगे CMO-RI के हाथ, हथकड़ी पहना थाने ले गई पुलिस

  • बिल का भुगतान कराने के लिए मांगे थे 40 हजार रुपए

शिकायतकर्ता उमेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत फरहंदी में गौशाला के भवन निर्माण के लिए सामग्री की सप्लाई की थी. जिसका 8 लाख 55 हजार रुपए का बिल लगाया. इसी बिल के भुगतान के लिए जब शिकायतकर्ता ने एपीओ विजय त्रिपाठी से बात की, तो एपीओ ने रिश्वत के तौर पर 40 हजार रुपए की मांग की. शिकायतकर्ता ने पैसे कम करने की बात पर 36 हजार में बात तय हुई. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकयुक्त पुलिस से कर दी. जैसे शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम एपीओ को सौंपी ठीक उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एपीओ विजय त्रिपाठी को रंगे हांथों गिरफ्तार कर लिया.

रीवा। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की काली कमाई के कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. यही कारण है कि उनपर गाज भी गिरती है. ऐसे पर भी वह काली कमाई करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर जनपद पंचायत का है. जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ ने वेंडर से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. वेंडर 40 हजार में से 36 हजार रुपए एपीओ को देने जा रहा था इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

36 हजार रुपए की रिश्वत लेते एपीओ रंगे हाथों गिरफ्तार
  • बील का भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए

दरअसल जनपद पंचायत में पदस्थ एपीओ विजय त्रिपाठी ने वेंडर से बील का भुगतान कराने के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एपीओ विजय त्रिपाठी को 36 हजार रुपए रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्ट एपीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

रिश्वत से रंगे CMO-RI के हाथ, हथकड़ी पहना थाने ले गई पुलिस

  • बिल का भुगतान कराने के लिए मांगे थे 40 हजार रुपए

शिकायतकर्ता उमेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत फरहंदी में गौशाला के भवन निर्माण के लिए सामग्री की सप्लाई की थी. जिसका 8 लाख 55 हजार रुपए का बिल लगाया. इसी बिल के भुगतान के लिए जब शिकायतकर्ता ने एपीओ विजय त्रिपाठी से बात की, तो एपीओ ने रिश्वत के तौर पर 40 हजार रुपए की मांग की. शिकायतकर्ता ने पैसे कम करने की बात पर 36 हजार में बात तय हुई. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकयुक्त पुलिस से कर दी. जैसे शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम एपीओ को सौंपी ठीक उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एपीओ विजय त्रिपाठी को रंगे हांथों गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.