रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छंदहई गांव से पिछले पांच सालों से लापता युवक पाकिस्तान की लाहौर जेल में कैद था, जो आज रिहाई के बाद रीवा पहुंचा है, जिसके आने की खबर सुनते ही उसके स्वागत के लिए लोग जगह-जगह तैयार बैठे रहे और पुष्पमाला के साथ अनिल का स्वागत किया.
छन्दहई गांव का रहने वाला अनिल साकेत साल 2015 में लापता हो गया था, जिसके बाद उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी थाने में दर्ज कराई गई थी. चार साल बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संबंधित थाने में एक पत्र आया, जिसमें जानकारी लगी की नईगढ़ी थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवक अनिल पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद है. जिसके बाद उसकी रिहाई को लेकर देश सहित प्रदेशवासी कामना करने लगे और रीवा के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने राज्यसभा में इसकी आवाज बुलंद की, जिसके बाद अब पाकिस्तान सरकार ने उसे रिहा कर दिया.
ये भी पढ़े- रीवा: पाकिस्तान की जेल में बंद था अनिल साकेत, पांच साल बाद पहुंचा घर
14 सितंबर को 111 रिहा बंदियों के साथ रीवा का अनिल साकेत अटारी बॉर्डर पहुंचा, जहां से प्रदेश सरकार ने उसे रीवा लाने की व्यवस्था की. आज अनिल साकेत को रीवा लाया गया, जहां पर लोगों ने कई जगह उसका स्वागत किया, जिसके बाद अनिल साकेत अपने घर पहुंचा है.