रीवा। संजय गांधी अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज आते हैं. इन मरीजों को लाने ले जाने का कार्य प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक भी करते हैं. लेकिन उनके पास एक बड़ी समस्या एम्बुलेंस को खड़ी करने को लेकर है. क्योंकि अस्पताल प्रबंधन प्राइवेट एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर के अंदर खड़ा नहीं होने देता और अस्पताल परिसर के बाहर सड़क पर खड़ा करने पर पुलिस कार्रवाई कर देती है. इन्ही कारणों से परेशान एम्बुलेंस संचालकों ने बुधवार को हड़ताल शुरू कर दी.
प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक एम्बुलेंस खड़ी करने के लिए निश्चित स्थान की मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल पर चले गए, उनका कहना है कि अस्पताल के अंदर एम्बुलेंस खड़ी करने पर अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करता है और बाहर सड़क पर खड़ी करने पर पुलिस चालान काटती है. इसी समस्या से परेशान एम्बुलेंस संचालक अमहिया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पार्किंग सुविधा की मांगी है.
निजी एम्बुलेंस संचालकों का कहना है, वे किसी तरह का कोई गलत नहीं कर रहे हैं, मरीजों का परिवहन एक तरह से सेवा कार्य है, इसमें समाज और पुलिस को मदद करनी चाहिए. इसलिए उन्हें एम्बुलेंस खड़ी करने के लिए एक निश्चित स्थान दिया जाए.