रीवा। शहर में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वे समाज के बीच में उत्साह और उमंग के साथ जोश को भरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बड़े आयोजन का उद्देश्य समाज को एक करना और अन्य समाजों के साथ मिलकर समाज की असमानताओं को दूर करने का एक प्रयास होगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि संगठन ने अभी उज्जैन में एक ऐसे ही बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था उसी तारतम्य में विंध्य में भी कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर कल एक बैठक संपन्न हुई है जिसमें कार्यक्रम की तैयारी और संचालन हेतु कार्य विभाजन करते हुए कार्यक्रम संयोजित किए जाएंगे.