ETV Bharat / state

रीवा पहुंचे MP के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, बोले- बढ़ेगी विंध्य के विकास की गति, दुखी ना हो लाडली बहना.. - रीवा पहुंचे एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

रीवा पहुंचे एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि अब विंध्य के विकास की गति बढ़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लाडली बहना दुखी ना हों, हर महीने की 10 तारीख को खाते में पैसे आ जाएंगे.

mp deputy cm rajendra shukla
एमपी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 9:19 AM IST

रीवा पहुंचे एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

रीवा। मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हसिल करते हुए 163 विधायकों के साथ भारतीय जानता पार्टी ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है, जिसमें उज्जैन से 3 बार के विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं पूर्व में प्रदेश कैबिनेट में शामिल जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उप मुख्यमंत्री पद से सुशोभित किया है, इसके बाद से ही विंध्य क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि राजेंद्र शुक्ला विंध्य के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं और अब उप मुख्य मंत्री बनने के बाद राजेन्द्र शुक्ला पहली बार अपने गृह क्षेत्र रीवा पहुंचे, जहां रिमही की जनता के साथ ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का रीवा में जोरदार स्वागत: मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला गुरुवार को भोपाल से अपने गृह क्षेत्र रीवा के लिए निकले, जहां पर पहले उन्होंने सतना जिले के मैहर में मां शारदा के दर्शन किए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ढ़ोल नागाड़ों से रेलवे स्टेशन में उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. मां शारदा के दर्शन कर डिप्टी सीएम ने मां का आशीर्वाद लिया, उसके बाद उपमुख्यमंत्री चित्रकूट के लिए रवाना हो गए और वहां पर उन्होंने कामदगिरि के दर्शन कर रीवा के लिए प्रस्थान किया. इसके बाद शुक्रवार की शाम वह अपने गृह क्षेत्र रीवा पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

नई जिम्मेदारी है तो जाता हूं मां शारदा के धाम: डिप्टी सीएम ने मां शारदा के दर्शन कर कहा कि "जब कोई नई जिम्मेदारी मिलती है, तो शारदा मां के धाम में जाता हूं और उनके चरणों में शीश नवा के अपने काम की शुरुआत करता हूं. आज मैंने मां से प्रार्थना है कि हमें इतनी बुद्धि और शक्ति दें कि जानता की जो भी अपेक्षाएं हैं हमारे मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान में सबसे बेहतर राज्य बनाना और विंध्य क्षेत्र को सबसे समृद्धशाली इलाका बनाना वह पूरे हो सकें. यह जो बड़े काम हैं यह हमारे प्रयास भर से नहीं होंगे, ये सारे काम आप सबकी कृपा से होंगे. संस्कृति और सनातन की रक्षा के लिए उसके बढ़ावे के लिए इसका मतलब यह है कि ईश्वर की कृपा है, जब शुरुआत ही एसी है तो इसका अंजाम भी अच्छा होगा. हमारा विंध्य क्षेत्र सबसे समृद्धशाली होगा."

एमपी को बनाएंगे हिन्दुस्तान का सबसे बेहतर राज्य: राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "18 साल में जो भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में बीमारू राज्य का कलंक लगा था, जिसे भाजपा की सरकार ने उसे मुक्त किया है. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में जो काम बचा है, हम उसे पूरा करके मध्यप्रदेश को हिंदुस्तान का सबसे बेहतर राज्य बनाने का काम करेंगे."

हर माह आएंगे लाडली बहना के पैसे: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री न बनाए जाने को लेकर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "नए लोगों को आगे बढ़ाना और उनका काम करने का मौका देना, यह हमारी पार्टी का सिद्धांत है. इस सिद्धांत पर चलते-चलते हमारी पार्टी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और जनता की सबसे प्रिय पार्टी बन चुकी है." लाडली बहना योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "बहन दुखी न हो, ऐसे सवाल नहीं खड़े होने चाहिए कि बहनों के खाते में पैसे नहीं आएंगे. महीने की हर 10 तारीख को बहनों की खाते में किश्त भेजी जाएगी.

लोकसभा चुनाव में 400 सीटे जीतेगी भाजपा: आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में इस बार हमारी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर आ रही हैं, यह हम नहीं कहते यह पूरा जमाना कह रहा है अब इंतजार है तो बस चुनाव का. हम मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर भारत को दुनिया का विश्व गुरु बनाने का काम करेंगे, जिसके करीब मोदी जी ने पहुंचा दिया है. इसको लक्ष्य तक पहुंचना हैस जिसे पूरा देश आज समझ रहा है.

Read More:

बोरबेल के घटनाओं पर बोले डिप्टी सीएम: मध्य प्रदेश में लगातार बोरवेल के अंदर गिरकर हो रही मासूमों की मौत को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन दुर्घटनाओं का समाधान जिस प्रकार से हमारी भारतीय जनता पार्टी निकालती है वह आज तक किसी और पार्टी ने नही किया. डिप्टी सीएम ने उत्तराखंड के टनल में हुए हादसे का जिक्र किया और कहा कि जिस प्रकार से 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकल गया, उसी तर्ज पर प्रशासन हर संभव प्रयास सभी घटनाओं में करता है.

ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर कांग्रेस को घेरा: शपथ ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री के द्वारा जारी किए गए अंडा मांस मछली की दुकानों को प्रतिबंधित करने के आदेश पर कांग्रेस के लगाए गए आरोपों को लेकर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "यही वजह है कि कांग्रेस रसातल में चली गई, उसके पास कोई काम नहीं है." वहीं ईवीएम मशीन को लेकर उठ रहे सवालों पर भी उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरा, उन्होंने ने कहा कि "छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने सभी सात सीटें जीतीं, वह क्या था. इन्हें तो हमेशा ही तकलीफ रही है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में राजेंद्र शुक्ल ने दावा करते हुए कहा कि "इस बार छिंदवाड़ा को निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, आप सब लोग इसके गवाह होंगे."

रीवा पहुंचे एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

रीवा। मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हसिल करते हुए 163 विधायकों के साथ भारतीय जानता पार्टी ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाई है, जिसमें उज्जैन से 3 बार के विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं पूर्व में प्रदेश कैबिनेट में शामिल जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उप मुख्यमंत्री पद से सुशोभित किया है, इसके बाद से ही विंध्य क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि राजेंद्र शुक्ला विंध्य के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं और अब उप मुख्य मंत्री बनने के बाद राजेन्द्र शुक्ला पहली बार अपने गृह क्षेत्र रीवा पहुंचे, जहां रिमही की जनता के साथ ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का रीवा में जोरदार स्वागत: मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला गुरुवार को भोपाल से अपने गृह क्षेत्र रीवा के लिए निकले, जहां पर पहले उन्होंने सतना जिले के मैहर में मां शारदा के दर्शन किए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ढ़ोल नागाड़ों से रेलवे स्टेशन में उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. मां शारदा के दर्शन कर डिप्टी सीएम ने मां का आशीर्वाद लिया, उसके बाद उपमुख्यमंत्री चित्रकूट के लिए रवाना हो गए और वहां पर उन्होंने कामदगिरि के दर्शन कर रीवा के लिए प्रस्थान किया. इसके बाद शुक्रवार की शाम वह अपने गृह क्षेत्र रीवा पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

नई जिम्मेदारी है तो जाता हूं मां शारदा के धाम: डिप्टी सीएम ने मां शारदा के दर्शन कर कहा कि "जब कोई नई जिम्मेदारी मिलती है, तो शारदा मां के धाम में जाता हूं और उनके चरणों में शीश नवा के अपने काम की शुरुआत करता हूं. आज मैंने मां से प्रार्थना है कि हमें इतनी बुद्धि और शक्ति दें कि जानता की जो भी अपेक्षाएं हैं हमारे मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान में सबसे बेहतर राज्य बनाना और विंध्य क्षेत्र को सबसे समृद्धशाली इलाका बनाना वह पूरे हो सकें. यह जो बड़े काम हैं यह हमारे प्रयास भर से नहीं होंगे, ये सारे काम आप सबकी कृपा से होंगे. संस्कृति और सनातन की रक्षा के लिए उसके बढ़ावे के लिए इसका मतलब यह है कि ईश्वर की कृपा है, जब शुरुआत ही एसी है तो इसका अंजाम भी अच्छा होगा. हमारा विंध्य क्षेत्र सबसे समृद्धशाली होगा."

एमपी को बनाएंगे हिन्दुस्तान का सबसे बेहतर राज्य: राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "18 साल में जो भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में बीमारू राज्य का कलंक लगा था, जिसे भाजपा की सरकार ने उसे मुक्त किया है. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में जो काम बचा है, हम उसे पूरा करके मध्यप्रदेश को हिंदुस्तान का सबसे बेहतर राज्य बनाने का काम करेंगे."

हर माह आएंगे लाडली बहना के पैसे: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री न बनाए जाने को लेकर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "नए लोगों को आगे बढ़ाना और उनका काम करने का मौका देना, यह हमारी पार्टी का सिद्धांत है. इस सिद्धांत पर चलते-चलते हमारी पार्टी पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और जनता की सबसे प्रिय पार्टी बन चुकी है." लाडली बहना योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "बहन दुखी न हो, ऐसे सवाल नहीं खड़े होने चाहिए कि बहनों के खाते में पैसे नहीं आएंगे. महीने की हर 10 तारीख को बहनों की खाते में किश्त भेजी जाएगी.

लोकसभा चुनाव में 400 सीटे जीतेगी भाजपा: आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में इस बार हमारी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर आ रही हैं, यह हम नहीं कहते यह पूरा जमाना कह रहा है अब इंतजार है तो बस चुनाव का. हम मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर भारत को दुनिया का विश्व गुरु बनाने का काम करेंगे, जिसके करीब मोदी जी ने पहुंचा दिया है. इसको लक्ष्य तक पहुंचना हैस जिसे पूरा देश आज समझ रहा है.

Read More:

बोरबेल के घटनाओं पर बोले डिप्टी सीएम: मध्य प्रदेश में लगातार बोरवेल के अंदर गिरकर हो रही मासूमों की मौत को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन दुर्घटनाओं का समाधान जिस प्रकार से हमारी भारतीय जनता पार्टी निकालती है वह आज तक किसी और पार्टी ने नही किया. डिप्टी सीएम ने उत्तराखंड के टनल में हुए हादसे का जिक्र किया और कहा कि जिस प्रकार से 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकल गया, उसी तर्ज पर प्रशासन हर संभव प्रयास सभी घटनाओं में करता है.

ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर कांग्रेस को घेरा: शपथ ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री के द्वारा जारी किए गए अंडा मांस मछली की दुकानों को प्रतिबंधित करने के आदेश पर कांग्रेस के लगाए गए आरोपों को लेकर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "यही वजह है कि कांग्रेस रसातल में चली गई, उसके पास कोई काम नहीं है." वहीं ईवीएम मशीन को लेकर उठ रहे सवालों पर भी उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरा, उन्होंने ने कहा कि "छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने सभी सात सीटें जीतीं, वह क्या था. इन्हें तो हमेशा ही तकलीफ रही है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में राजेंद्र शुक्ल ने दावा करते हुए कहा कि "इस बार छिंदवाड़ा को निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, आप सब लोग इसके गवाह होंगे."

Last Updated : Dec 16, 2023, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.