रीवा। सीधी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद अब रीवा जिले का परिवहन विभाग एक्टिव मोड़ पर आ गया है. जिसके बाद परिवहन विभाग के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं. परिवहन विभाग के अमले ने डिप्टी कमिश्नर की मौजूदगी में तकरीबन 70 वाहनों की चेकिंग की. जिसमें आधा सैकड़ा वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 49 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया. साथ ही एक बस का परमिट भी निरस्त किया है.
सीधी हादसे के बाद रीवा आरटीओ की बड़ी कार्रवाई
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटन नहर में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन मंत्री के आदेश के अनुसार रीवा परिवहन विभाग हरकत में आया और रीवा के बायपास में व्यापक पैमाने पर बस चेकिंग लगाई गई है. जिसके तहत रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी के द्वारा रामनई वाईपास में बसों की चेकिंग करते हुए कई बसों के चालान काटे गए हैं. तो वहीं कई बस मालिकों को समझाइश के बाद छोड़ा गया है. परिवहन विभाग रीवा द्वारा विशेष चेकिंग अभियान में तकरीबन आधा सैकड़ा वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए तकरीबन 49 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया है. साथ ही एक बस के परमिट को निरस्त किया गया. जिसे जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया है. वहीं अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्रवाई अभी निरंतर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.
डिंडौरी में ओवरलोड बसों पर कार्रवाई, वसूले 20 हजार, दो बसें जब्त
सीएम शिवराज ने सीधी आरटीओ को किया था निलंबित
बता दें सीधी में हुए सड़क हादसे के बाद प्रदेशभर का प्रशासनिक आमला सक्रिय हो गया है. घटना के दूसरे दिन सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा एक्शन लेते हुए सीधी आरटीओ को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है और आरटीओ विभाग के द्वारा अब ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.