ETV Bharat / state

लालच ने ली जान: सवारी के चक्कर में बस ने लगाई ब्रेक, पीछे से ट्रक ने ठोका

ट्रक और बस की टक्कर में बस सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. बस में सवार कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

truck and bus collision
ट्रक और बस की टक्कर
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:41 PM IST

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कोष्टा गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरलोड बस को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है. ट्रक ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.


बस और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत

सीधी जिले में नहर में हुए बस हादसे के बाद से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे, प्रशासन ने कुछ दिन यह कार्रवाई की, लेकिन फिर कार्रवाई को बंद कर दिया गया. ऐसे में एक बार फिर रीवा में ओवरलोड बस की टक्कर का मामला सामने आया है. फिलहाल, घायल यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित संजयगांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- आग लगने से स्टैंड पर खड़ी सात बसें जली, बुजुर्ग के लिए जान पर खेल गया चायवाला

बस चालक की लापरवाही आई सामने

एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि गौतम ट्रेवल्स की बस रीवा से हनुमना की ओर जा रही थी. बस जैसे ही रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र स्थित कोष्टा गांव पहुची तभी सड़क किनारे खड़े सवारी ने बस रोकने के लिए हाथ दे दिया. जिसके बाद बस चालक ने अचानक बस रोक दी. तभी पीछे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस बस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है की बस में सीट से ज्यादा यात्री सवार थे.संजयगांधी अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि फिलहाल, घायलों की स्थिति में सुधार है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही बस और ट्रक दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कोष्टा गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरलोड बस को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है. ट्रक ड्राइवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.


बस और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत

सीधी जिले में नहर में हुए बस हादसे के बाद से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे, प्रशासन ने कुछ दिन यह कार्रवाई की, लेकिन फिर कार्रवाई को बंद कर दिया गया. ऐसे में एक बार फिर रीवा में ओवरलोड बस की टक्कर का मामला सामने आया है. फिलहाल, घायल यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित संजयगांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- आग लगने से स्टैंड पर खड़ी सात बसें जली, बुजुर्ग के लिए जान पर खेल गया चायवाला

बस चालक की लापरवाही आई सामने

एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि गौतम ट्रेवल्स की बस रीवा से हनुमना की ओर जा रही थी. बस जैसे ही रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र स्थित कोष्टा गांव पहुची तभी सड़क किनारे खड़े सवारी ने बस रोकने के लिए हाथ दे दिया. जिसके बाद बस चालक ने अचानक बस रोक दी. तभी पीछे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस बस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है की बस में सीट से ज्यादा यात्री सवार थे.संजयगांधी अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि फिलहाल, घायलों की स्थिति में सुधार है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही बस और ट्रक दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.