ETV Bharat / state

लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या, खुला मिला बक्सा

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

women murder
महिला की हत्या
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 4:28 PM IST

रीवा। जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बीच आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही है. पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. जिससे अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मनकामेश्वर नाथ शिव मंदिर के सामने एक महिला की लाश मिली है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक चोरी के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने महिला की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी.

महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या

मनकामेश्वर नाथ शिव मंदिर से सुबह मंदिर के सामने एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. तब मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल के लिए भेजवा दिया है. मृतक के परिजनों की मानें तो जमीन के मामले को लेकर उनके रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था और परिजनों ने इसी विवाद को हत्या का कारण बताया है. हालांकि मामले पर पुलिस प्रशासन चोरी के इरादे से अज्ञात बदमाशों के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रहा है. फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

बुजुर्ग महिला की हत्या

200 मीटर दूरी पर मिला महिला का संदूक

बताया जा रहा है कि आज सुबह शिव मंदिर के सामने महिला की लाश मिली है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने जांच किया तो पाया कि तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर न्यायालय के पास सामान रखने की पेटी बरामद हुई है, जो की मृतक महिला की बताई जा रही है. जिसकी वजह से पुलिस ने चोरी के इरादे से हत्या की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए मामले की जांच शुरू की है.

अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम पुलिस

बीते सात दिनों में रीवा में हत्या की यह तीसरी वारदात है. जिसके कारण अब लचर कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. वहीं अपराधी पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. लेकिन अपराधियों पर शिकंजा कसने की बजाय पुलिस कानून व्यवस्था पर सही ठहरा रही है.

रीवा। जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बीच आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही है. पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. जिससे अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मनकामेश्वर नाथ शिव मंदिर के सामने एक महिला की लाश मिली है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक चोरी के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने महिला की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी.

महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या

मनकामेश्वर नाथ शिव मंदिर से सुबह मंदिर के सामने एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. तब मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल के लिए भेजवा दिया है. मृतक के परिजनों की मानें तो जमीन के मामले को लेकर उनके रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था और परिजनों ने इसी विवाद को हत्या का कारण बताया है. हालांकि मामले पर पुलिस प्रशासन चोरी के इरादे से अज्ञात बदमाशों के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रहा है. फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

बुजुर्ग महिला की हत्या

200 मीटर दूरी पर मिला महिला का संदूक

बताया जा रहा है कि आज सुबह शिव मंदिर के सामने महिला की लाश मिली है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने जांच किया तो पाया कि तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर न्यायालय के पास सामान रखने की पेटी बरामद हुई है, जो की मृतक महिला की बताई जा रही है. जिसकी वजह से पुलिस ने चोरी के इरादे से हत्या की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए मामले की जांच शुरू की है.

अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम पुलिस

बीते सात दिनों में रीवा में हत्या की यह तीसरी वारदात है. जिसके कारण अब लचर कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. वहीं अपराधी पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. लेकिन अपराधियों पर शिकंजा कसने की बजाय पुलिस कानून व्यवस्था पर सही ठहरा रही है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.