रीवा। जिले में ऐसे कई विभाग हैं, जहां से आए दिन अजीबो गरीब किस्से और कारनामे सामने आते है. ताजा मामला रीवा के आधुनिक सुविधाओं से लैस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का है. यहां प्रबंधन की लापरवाही के चलते 700 "HIV" टेस्ट किट गायब हो गई. जिसे ढूंढने के लिए अब एक जांच टीम गठित की गई है. मेडिकल कॉलेज के डीन ने जांच दल गठित की है, जिसमें माइक्रोबायलॉजी विभाग की डॉक्टर और दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं.
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पैथालॉजी विभाग 700 "HIV" किट गायब: रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पैथालॉजी विभाग से एक बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. जहां मरीजों की जांच करने वाली 700 "HIV" टेस्ट किट गायब हो गई. टेस्ट किट गायब होने के बाद अस्पताल प्रबंधन के बीच हड़कंप मच गया. यह बात जैसे ही चारों तरफ फैली तो तत्काल ही गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी. टीम द्वारा स्टॉक और रजिस्टर की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद ही पता लग पाएगा की आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में 700 "HIV" किट कहा गायब हो गई.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से गायब हुईं HIV किट पैथोलॉजी विभाग की स्टोर इंचार्ज थी ऊषा करारिया: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पैथालॉजी विभाग में स्टोर का इंचार्ज ऊषा करारिया को बनाया गया है. इन्हीं की निगरानी में स्टोर से पैथालॉजी की किट वगैरह बाहर निकाला गया था. प्रभारी ने टेस्ट किट इश्यू तो किए लेकिन रजिस्टर में इसे मेंटेन नहीं किया. अब यही गड़बड़ी प्रभारी के गले ही फांस बन गया है.
पैथोलॉजी लैब से गायब हुईं किट मेडिकल कालेज की टीम गठित की जांच टीम: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डाक्टर अक्षत श्रीवास्तव ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का पैथलॉजी विभाग संजयगंधी अस्पताल के द्वारा संचालित होता है. माइक्रोलॉजी विभाग के चिकित्सक के संज्ञान में यह बात आई थी की स्टोर में रखी "HIV" टेस्ट किट की संख्या में रिकार्ड के अनुसार कमी आई है. शायमशाह मेडिकल कालेज के डीन देवेश सराश्वर द्वारा एक जांच समिति बनाई गई है. जिसके द्वारा जांच की जारही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा की किट की चोरी हुई है या फिर कोई और कारण है. प्राथमिक जांच में समिति ने 600 से 700 की संख्या में "HIV" टेस्ट किट की कमी पाई है. इसकी कीमत का अनुमान बता पाना संभव नहीं है क्योंकि की यह गैवरमेंट के की ओर से सप्लाई होती है.(Rewa Super Specialty Hospital, Negligence of Rewa Hospital Management, rewa news )