ETV Bharat / state

रीवा जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप - Govindgarh Area of Rewa

रीवा जिले के सेमरिया थाना सहित गोविंदगढ़ और सीधी से कोरोना के 7 पॉजिटिव मरीज मिलने का बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इन सभी मरीजों को निपनिया स्थित शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां स्टाफ के पास पीपीई किट नहीं है.

7 new corona positive patients in Rewa district
रीवा जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप
author img

By

Published : May 20, 2020, 7:10 PM IST

रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी मरीजों को रीवा के आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, लेकिन इस अस्पाताल में काम कर रहे डॉक्टर और कर्मचारियों के पास पीपीई किट के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए अन्य संसाधनों की कमी है, जिसके चलते स्टाफ में भी दहशत का माहौल है.

जिले में इन दिनों आए दिन प्रशासनिक दावों की पोल खुलती नजर आ रही है, प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं एक साथ 7 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. सेमरिया थाना क्षेत्र से 5, गोविंदगढ़ सहित सीधी जिले से एक एक मरीज मिलने के बाद मरीजों को रीवा के निपनिया स्थित शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं देने को मजबूर हैं. क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों के ढीले रवैये के चलते अब तक इन्हें पीपीई किट सहित अन्य संशाधन उपलब्ध नही हो पाए हैं, जिसकी वजह से अब वह भी कोरोना वायरस के डर से भयभीत हैं.

इस संबंध में जब संभाग के जिम्मेदार अधिकारी कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव से मीडिया ने बात करनी चाही, तो वह ऑफ द रिकॉर्ड ही चर्चा करने की बात कहकर पीपीई किट सहित अन्य संसाधनों के जल्द ही उपलब्ध कराने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही.

रीवा। जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी मरीजों को रीवा के आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, लेकिन इस अस्पाताल में काम कर रहे डॉक्टर और कर्मचारियों के पास पीपीई किट के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए अन्य संसाधनों की कमी है, जिसके चलते स्टाफ में भी दहशत का माहौल है.

जिले में इन दिनों आए दिन प्रशासनिक दावों की पोल खुलती नजर आ रही है, प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं एक साथ 7 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. सेमरिया थाना क्षेत्र से 5, गोविंदगढ़ सहित सीधी जिले से एक एक मरीज मिलने के बाद मरीजों को रीवा के निपनिया स्थित शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं देने को मजबूर हैं. क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों के ढीले रवैये के चलते अब तक इन्हें पीपीई किट सहित अन्य संशाधन उपलब्ध नही हो पाए हैं, जिसकी वजह से अब वह भी कोरोना वायरस के डर से भयभीत हैं.

इस संबंध में जब संभाग के जिम्मेदार अधिकारी कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव से मीडिया ने बात करनी चाही, तो वह ऑफ द रिकॉर्ड ही चर्चा करने की बात कहकर पीपीई किट सहित अन्य संसाधनों के जल्द ही उपलब्ध कराने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.