रीवा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन लगातर सख्ती बरत रहा है. इसके बाद भी लोग बिना मास्क के बेखौफ सड़कों पर निकल रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से अब सख्त कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार की सुबह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सख्त एक्शन लिया. टीम ने कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाली 20 दुकानों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया. वहीं लगभग 40 लोगों की गिरफ्तारी कर अस्थाई जेल भेज दिया गया.
मास्क न लगाने पर हुई बड़ी कार्रवाई
मंगलवार की शाम कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी राकेश कुमार सिंह, डीएसपी यातायात मनोज वर्मा सहित तमाम अधिकारी सड़कों पर उतर आए. सिरमौर चौराहा से शुरू हुई चेकिंग में अधिकारियों ने पैदल ही अमहिया, अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी तक भ्रमण किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग बिना मास्क के दुकान में बैठे दिखे. कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में करीब 20 दुकानों को 24 घंटे के लिए सील किया गया. इसके अलावा बिना मास्क करीब 40 लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेजा गया.
कोरोना को 'लॉक' करने की तैयारी! लॉकडाउन पर सीएम लेंगे फैसला
कलेक्टर इलैया ने लोगों से की ये अपील
वहीं, कलेक्टर इलैया राजा टी ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की. बता दें कि रीवा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां लोगों को बार-बार मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है.