रतलाम। जिले के विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन और रेलवे फाटक 21 नंबर के बीच में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक काली बाई पति शंकर लाल उम्र 23 वर्ष निवासी अरवलिया भामा ने अपने 5 वर्षीय बेटे प्रदीप पिता शंकरलाल के साथ अज्ञात कारणों के चलते मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली. स्टेशन मास्टर ने जीआरपी पुलिस शामगढ़ को मामले की इसकी सूचना दी.
महिला और उसके बेटे की मालगाड़ी से कटने की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने शामगढ़ जीआरपी थाने पर इस मामले की सूचना दी. जीआरपी थाना शामगढ़ विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर पड़ता है, पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. पुलिस फिलाहल जांच में जुट गई है.