रतलाम। जुलवानिया रोड पर अज्ञात आरोपी द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मृतक मुकेश निनामा की पत्नी प्रेमी ने ही सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई थी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी सहित हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 16 दिसंबर को औद्योगिक थाना क्षेत्र के जुलवानिया रोड पर पुलिस को एक शव मिला था, जिसकी बाद में मुकेश निनामा के रूप में शिनाख्त हुई थी. व्यक्ति की सर में गोली मारकर हत्या की गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी सुरता बाई का प्रेम संबंध सैलाना के रहने वाले आरोपी अशोक कसेरा से पाए गए थे.
पुलिस पूछताछ में सुपारी देने वाले प्रेमी अशोक ने हत्या करवाने की पूरी वारदात कबूल कर ली है. जिसमें मुकेश निनामा की हत्या के लिए उसने ढाई लाख रुपए की सुपारी लाला खान और दिनेश बागरी को दी थी. वहीं 16 दिसंबर के दिन मृतक मुकेश निनामा को जुलवानिया रोड पर अकेला पाकर आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि घटना के दो 2 महीने पहले पति पत्नि में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद म़तक की पत्नि ने मुकेश की हत्या करवाने की योजना बनाई. बहरहाल पुलिस ने हत्या में सुपारी देने वाले प्रेमी अशोक कसेरा, शूटर लाला खान और सहायक दिनेश बागरी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया है.