रतलाम। जिले के आलोट तहसील कार्यालय में व्यापारियों ने प्रशासन के सामने कोविड नियमों का उल्लंघन किया. कुछ दिन पहले एक व्यापारी और उसके बेटे पर पुलिस ने केस दर्ज किया था, जिसके कारण समस्त व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय में केस के खिलाफ आवेदन एसडीएम राजेश शुक्ला को दिया गया था. इस दौरान उन्होंने यहां भीड़ लगा दी.
कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में हुआ वैक्सीनेशन कार्यक्रम, 106 पुलिसकर्मियों ने लगवाया टीका
आलोट में किराना व्यापारियों ने कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई है. कुछ दिन पहले एक व्यापारी और बेटे पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय में उस केस के खिलाफ एसडीएम राजेश शुक्ला को ज्ञापन दिया था. जबकि कोविड प्रोटोकॉल के तहत 4 व्यक्ति आवेदन दे सकते हैं, वह भी अनुमति लेकर. लेकिन यहां ज्ञापन देने वालों की संख्या अधिक थी.