रतलाम। जिले का लोद गांव इन दिनों सुर्खियों में है. यहां एक युवक की 7 लोगों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद भी जब दिल नहीं भरा तो युवक को निर्वस्त्र कर दिया. और लाठी डंडे और बेल्ट से तब तक पिटते रहे जब तक वो बेसुध नहीं हो गया. दिल दहला देने वाला वीडियो रतलाम के लोद गांव का बताया जा रहा है.
- प्रेमी की ग्रामीणों ने की पिटाई
बताया जा रहा है, कि युवक गांव की ही किसी युवती से प्यार करता था. जिसका पता गांव में रहने वाले कुछ लोगों को लगी. जिसके बाद कुछ युवकों ने मिलकर प्रेमी को पकड़ा और पेड़ से बांध दिया. कुछ देर तक उन युवकों ने समझाइश दी. उसके बाद बेल्ट उतार कर मारने लगे. इसी दौरान कुछ युवक लाठी-डंडे अपने साथ लाए और उसे पिटना शुरू कर दिया.
- निर्वस्त्र कर की पिटाई
जब युवकों का दिल नहीं भरा, तो प्रेमी का कपड़ा उतार दिया. उसके बाद सात लोगों ने मिलकर पिटाई की. युवकों ने उसे इतना मारा की वो बेसुध हो गया. फिलहाल प्रेमी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्रेमी जोड़े की पिटाई के बाद काटे बाल, वीडियो बनाकर किया वायरल, चार गिरफ्तार
- दंबगों के डर के चलते पीड़ित ने नहीं की शिकायत
पूरे माले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत नहीं की है. जबकि पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच हो रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि दंबगों के डर के चलते पीड़ित ने पूरे माले की शिकायत पुलिस से नहीं की है.
- पूरे मामले में होगी कार्रवाई
एएसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई तैयारी पुलिस कर रही है. मामले में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.