रतलाम। जिले के जावरा के बीच बाजार में दो अज्ञात हमलावरों ने एक किराना व्यापारी को गोली मार दी, जिससे दुकानदार घायल हो गया है. मामला कमानी गेट इलाके का है, जहां दुकानदार हातिम हुसैन पर बाइक से आए बदमाशों ने गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली व्यापारी के पैर में लगी. दुकान में लगे CCTV में पूरा मामला कैद हो गया.
आसपास के लोगों की मदद से घायल व्यापारी को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रतलाम रेफर किया गया है. फिलहाल दुकानदार की हालत खतरे से बाहर है. वहीं मामले की सूचना पर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों कि तलाश शुरु कर दी है. जावरा शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बीते सात दिनों में क्राइम का यह दूसरा बड़ा मामला है, इससे पहले भी एकतरफा प्यार में एक आशिक ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन की हत्या कर दी थी. इस तरह के मामलों को देखकर लगता है कि जिले में बदमाशों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.