ETV Bharat / state

शिप्रा नदी पर बने डैम के अज्ञात लोगों ने खोले गेट, हजारों लीटर बहा पानी - हजारों लीटर बहा पानी

बोरखेड़ी गांव स्थित शिप्रा नदी पर बने डैम के अज्ञात लोगों ने गेट खोल दिए, जिससे हजारों लीटर पानी बह गया.

dam built on Shipra river
डैम के गेट खोले
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 9:07 PM IST

रतलाम। आलोट विकासखंड के बोरखेड़ी गांव स्थित शिप्रा नदी पर किसानों की सिंचाई के लिए जलस्तर बढ़ाने की उद्देश्य से सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाए डैम के अज्ञात लोगों द्वारा गेट खोल दिए गए, जिससे हजारों लीटर पानी बहकर तेजी से निकल रहा है, जिससे आसपास के किसानों की चिंता बढ़ गई है.

dam built on Shipra river
शिप्रा नदी पर बने डैम के अज्ञात व्यक्तियों ने खोले गेट

किसानों का कहना है कि डैम के पानी से फसलों की सिंचाई करते थे. डैम का पानी बह जाने से फसलों की ग्रीष्म काल में सिंचाई कैसे करेंगे. पानी की बर्बादी होने से किसानों को फसलों के नुकसान की भी चिंता सता रही है. बीती रात जेसीबी के जरिए गेट खोले गए थे.

Unknown persons opened gates
हजारों लीटर बहा पानी

गेट खुलते ही डैम में से तेज पानी का बहाव शुरु हो गया है. पिछले साल भी डैम के अज्ञात रेत माफियाओं द्वारा गेट खोल दिया गए थे. इस बार सिंचाई विभाग द्वारा गेट के मैन्युअल को भी चेंज कर दिया गया था, बावजूद इसके मैन्युअल को तोड़कर गेट खोले गए.

एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि रेत माफिया द्वारा ही गेट खोलने की जानकारी मिली है. सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री हरकिशन मालवीय ने बताया कि जानकारी मिलते ही एसडीओ जावरा को सूचना दी गई. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अब डैम से पानी रोकने का प्रबंध किया जाएगा.

रतलाम। आलोट विकासखंड के बोरखेड़ी गांव स्थित शिप्रा नदी पर किसानों की सिंचाई के लिए जलस्तर बढ़ाने की उद्देश्य से सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाए डैम के अज्ञात लोगों द्वारा गेट खोल दिए गए, जिससे हजारों लीटर पानी बहकर तेजी से निकल रहा है, जिससे आसपास के किसानों की चिंता बढ़ गई है.

dam built on Shipra river
शिप्रा नदी पर बने डैम के अज्ञात व्यक्तियों ने खोले गेट

किसानों का कहना है कि डैम के पानी से फसलों की सिंचाई करते थे. डैम का पानी बह जाने से फसलों की ग्रीष्म काल में सिंचाई कैसे करेंगे. पानी की बर्बादी होने से किसानों को फसलों के नुकसान की भी चिंता सता रही है. बीती रात जेसीबी के जरिए गेट खोले गए थे.

Unknown persons opened gates
हजारों लीटर बहा पानी

गेट खुलते ही डैम में से तेज पानी का बहाव शुरु हो गया है. पिछले साल भी डैम के अज्ञात रेत माफियाओं द्वारा गेट खोल दिया गए थे. इस बार सिंचाई विभाग द्वारा गेट के मैन्युअल को भी चेंज कर दिया गया था, बावजूद इसके मैन्युअल को तोड़कर गेट खोले गए.

एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि रेत माफिया द्वारा ही गेट खोलने की जानकारी मिली है. सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री हरकिशन मालवीय ने बताया कि जानकारी मिलते ही एसडीओ जावरा को सूचना दी गई. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अब डैम से पानी रोकने का प्रबंध किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.