रतलाम। जावरा की मलैनी नदी में एक युवक की लाश मिली है. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव को निकलवाया. हालांकि, अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने पाया कि अज्ञात युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है. बड़ावदा थाना पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया है. जिसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर युवक की शिनाख्त में जुट गई है, एसडीओपी रविन्द्र बिड़वाल ने बताया कि आईएफएसएल जांच के बाद बताया कि शव 6 से 7 घण्टे पुराना है. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा.