रतलाम। कोरोना संकट के दौरान देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से कई सामाजिक और धार्मिक आयोजन निरस्त करने पड़े है. वहीं शादी जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्ण भी किया जा रहा है. रतलाम में भी अक्षय तृतीया के दिन एक ऐसी ही अनोखी शादी देखने को मिली.
शादी अक्षय तृतीया पर होना तय थी, पत्रिकाएं भी छप चुकी थी. जिस पर दोनों परिवारों की रजामंदी से नरेंद्र और आरती ने अक्षय तृतीया के मौके पर सात फेरे ले लिये. वहीं दूल्हे के परिजनों और अन्य रिश्तेदारों ने जूम ऐप के माध्यम से नवविवाहित दूल्हा- दुल्हन को आशीर्वाद और बधाइयां दी है. खासबात यह भी रही कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूल्हा दुल्हन ने खासतौर पर तैयार करवाए गए डिजाइनर मास्क पहन कर सात फेरे लिये है. शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल घर के 5 लोग ही शामिल हुए.