ETV Bharat / state

बकरी चोरी का मामला सुलझाने में उलझी दो जिलों की पुलिस, अलग-अलग लोगों ने जताया हक - मध्य प्रदेश

रतलाम में चोरी हुई एक बकरी उज्जैन और रतलाम जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई. चोरी हुई इस बकरी पर दो अलग-अलग लोगों ने अपना हक जता दिया. जिससे पुलिस उलझन में पड़ गई. हालांकि पुलिस ने बाद में बकरी को उसके सही मालिक के हवाले कर दिया.

चौरी हुई बकरी
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 2:32 PM IST

रतलाम। शहर से बकरी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे सुलझाने के लिए दो जिलों की पुलिस को परेशान होना पड़ रहा है. उज्जैन के खाचरौद थाने में एक बकरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गयी थी, जो रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में मिली है. लेकिन इस बकरी पर पहले से ही कुछ महिलाएं अपना हक जता रही हैं, इससे पुलिस के सामने परेशानी खड़ी हो गई.

बकरी चोरी का मामला सुलझाने में उलझी दो जिलों की पुलिस

पूरा घटनाक्रम उज्जैन के खाचरौद थाने के ग्राम भुवासा से जुड़ा है. यहां रहने वाले रतनलाल की बकरी को बीती रात कोई चुराकर ले गया. रतन को शक था कि बकरी को रतलाम के बाजार में बेचा जाएगा. यही सोचकर फरियादी सीधे रतलाम बाजार पहुंचा, जहां एक महिला उसकी बकरी को दूसरी बकरियों के साथ बेचने जा रही थी. फिर क्या था बाजार में ही रतन ने चोरी पकड़ ली और बकरी को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया. दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और बकरी पर दावा जताते हुए थाने में हंगामा शुरू कर दिया.

औद्योगिक थाना पुलिस ने दोपहर से शाम तक बकरी मालिक को ढूंढने के लिए पड़ताल की, तो खाचरौद थाने का पूरा मामला सही निकला. बाद में खाचरौद पुलिस बकरी और आरोपी महिला दोनों को अपने साथ ले गई.

रतलाम। शहर से बकरी चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे सुलझाने के लिए दो जिलों की पुलिस को परेशान होना पड़ रहा है. उज्जैन के खाचरौद थाने में एक बकरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गयी थी, जो रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में मिली है. लेकिन इस बकरी पर पहले से ही कुछ महिलाएं अपना हक जता रही हैं, इससे पुलिस के सामने परेशानी खड़ी हो गई.

बकरी चोरी का मामला सुलझाने में उलझी दो जिलों की पुलिस

पूरा घटनाक्रम उज्जैन के खाचरौद थाने के ग्राम भुवासा से जुड़ा है. यहां रहने वाले रतनलाल की बकरी को बीती रात कोई चुराकर ले गया. रतन को शक था कि बकरी को रतलाम के बाजार में बेचा जाएगा. यही सोचकर फरियादी सीधे रतलाम बाजार पहुंचा, जहां एक महिला उसकी बकरी को दूसरी बकरियों के साथ बेचने जा रही थी. फिर क्या था बाजार में ही रतन ने चोरी पकड़ ली और बकरी को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया. दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और बकरी पर दावा जताते हुए थाने में हंगामा शुरू कर दिया.

औद्योगिक थाना पुलिस ने दोपहर से शाम तक बकरी मालिक को ढूंढने के लिए पड़ताल की, तो खाचरौद थाने का पूरा मामला सही निकला. बाद में खाचरौद पुलिस बकरी और आरोपी महिला दोनों को अपने साथ ले गई.

Intro: रतलाम के औधोगिक थाने में बकरी चोरी का अजीब मामला देखने को मिला | इस मामले को सुलझाने के लिए दो जिलों की पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी वीडियो में दिखाई दे रही ये वही बकरी है जिसकी उज्जैन की खाचरौद थाना पुलिस को तलाश थी | इस बकरी की बकायदा चोरी की रिपोर्ट, सोमवार सुबह खाचरौद पुलिस ने दर्ज की थी | लेकिन यह बकरी मिली भी तो रतलाम के औधोगिक थाने में | जिस पर दावा जताते हुए कुछ महिलाओं ने थाने पर हंगामा भी कर दिया |

Body:दरअसल पूरा घटनाक्रम उज्जैन के खाचरौद थाने के ग्राम भुवासा से जुड़ा है जहा के रहने वाले रतनलाल की बकरी को बीती रात कोई चुरा कर ले गया | रतन को शक था की बकरी को रतलाम के बाजार में बेचा जाएगा | यही सोचकर फरियादी सीधे रतलाम बाजार पहुंचा जहा एक महिला उसकी बकरी को दूसरी बकरियों के साथ बेचने जा रही थी | फिर क्या था बाजार में ही रतन ने चोरी पकड़ ली सीधे बकरी लेकर पहुंच गया औधोगिक थाने में | और थाने के बाहर बकरी बांध दी | वही दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और बकरी पर दावा जताते हुए थाने में हंगामा शुरू कर दिया |

Conclusion:औधोगिक थाना पुलिस ने दोपहर से शाम तक बकरी से मालिक को लेकर पड़ताल की तो खाचरौद थाने का पूरा मामला निकला | जिसके बाद खाचरौद पुलिस बकरी और आरोपी महिला दोनों को अपने साथ ले गई |
बहरहाल फरियादी ने खुद ही अपनी चोरी की बकरी पकड़कर पुलिस को सौप दी, लेकिन थाने पहुंची यह बकरी आखिर उज्जैन और रतलाम पुलिस के लिए सरदर्द साबित हुई |

बाईट ---०१-- रतनलाल (फरियादी)
बाईट ---03-- शिव मंगल सेंगर ( टीआई औधोगिक थाना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.