रतलाम। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में 12 घंटों के अंदर 2 किसानों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं. बता दे कि बुधवार शाम को ही भील खेड़ी गांव के 65 वर्षीय किसान शंकर लाल निनामा ने सोयाबीन की फसल खराब होने और तंगहाली से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही आज सुबह फिर बिलपांक गांव के 45 वर्षीय किसान भंवर लाल चौधरी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या करने की दोनों ही घटना बिलपांक थाना क्षेत्र की हैं. जहां 12 घंटों के अंतराल में 2 किसानों ने मौत को गले लगा लिया.
दरअसल रतलाम जिले में हुई अतिवृष्टि की वजह से सोयाबीन की फसल में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ हैं. जिसके चलते आर्थिक तंगी से परेशान किसानों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.फिलहाल बिलपांक थाना पुलिस ने दोनों ही मृतकों के पीएम करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं. मृतक किसानों के परिजनों के अनुसार दोनों ही किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी थी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर इन किसानों ने मौत को गले लगाया है.