रतलाम। आलोट विधानसभा और जावरा जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव टोलखेड़ी और हिंगोरिया धांधु में एक्सप्रेस वे निर्माण में लगे एक डंपर द्वारा बिजली पोल क्षतिग्रस्त करने के बाद करीब 40 ट्रांसफार्मर बंद होने से क्षेत्र के कई किसान सिंचाई से वंचित हो गए हैं. लेकिन अब तक बिजली कंपनी ने ट्रांसफार्मर चालू नहीं किया है, ऐसे में आलोट विधायक मनोज चावला, कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जावरा बिजली विभाग पहुंचे और कार्यपालन यंत्री का घेराव किया.
इस दौरान विधायक मनोज चावला, कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यपालन यंत्री के सामने नाराजगी जताई और काम नहीं होने तक वहीं बैठने की धमकी तक दे डाली. जिस पर कार्यपालन यंत्री ने तुंरत क्षतिग्रस्त पोल की जगह नया पोल लगवाया और बंद पड़े ट्रांसफॉर्मर को चालू करवाया. साथ ही बिजली विभाग की और से डंपर चालक पर FIR दर्ज करवाने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें- कुत्तों की लड़ाई में टूटा अभिनेता अरुणोदय सिंह का 'घर', पत्नी ने HC में दी तलाक को चुनौती
विधायक ने कार्यपालन यंत्री को बताया कि सप्ताह भर पहले डंपर की टक्कर से बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके कारण केबल टूट गई थी. लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के चलते आलोट विधानसभा क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए थे. बिजली सप्लाई बंद हो गई थी. अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है. साथ ही विधानसभा के अन्य गांवों में 50 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं, जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सिंचाई बंद पड़ी है. सात दिनों से बिजली कंपनी ने सुध नहीं ली है, जिसके कारण उन्है कंपनी के दफ्तर में आना पड़ा है. विधायक ने इस दौरान कार्यपालन यंत्री से जावरा-आलोट विधानसभा में भारी भरकम बिजली बिलों से निजात दिलाने की मांग भी की.