रतलाम। सेलज मईडा गांव में माही नदी के स्टाप डैम में तीन युवक डूब गए. प्रशासन की रेस्क्यू टीम और ग्रामीण उनकी तलाश मे जुटी है. लेकिन अंधेरा होने तक उनका पता नहीं चल पाया.
दरअसल शैलेश देवड़ा गांव के तीन युवक बबलू चौहान, अनिल भूरिया और कान्हा चौहान डैम के पिछले हिस्से में नहाने के लिए कूदे थे, तभी पानी में भंवर आने से तीनों उसकी चपेट में आकर डूब गए. थोड़ी दूर खड़े एक अन्य युवक ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद प्रशासन ने गोताखोरों की टीम बुलाकर तीनों की तलाश शुरू कराई. तीनों युवकों की खोजबीन जारी है. रावटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.