ETV Bharat / state

व्यापारी पर गोली मारकर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, सरगना फरार - Three gang members arrested

किराना व्यापारी को गोली मारने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा है. हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

ratlam sp
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:50 PM IST

रतलाम। जावरा में किराना व्यापारी को गोली मारने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने अन्तर्राजीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गोली चालाने वाले मास्टरमाइंड दो आरोपी अब भी फरार हैं. इस गोलीकांड में अजहर और शाहनवाज दो मास्टर माइंड के नाम सामने आए हैं, जो राजस्थान के प्रतापगढ़ और मंदसौर के रहने वाले हैं. गिरोह के लोग खासतौर से राजस्थान और मध्यप्रदेश के व्यापारियों को कॉल कर रंगदारी मांगते थे और नहीं देने पर उन्हें धमकाने की नियत से उन पर गोली तक चला देते थे.

घटना की सीसीटीवी फुटेज

जावरा में दो दिन पहले एक किराना व्यापारी हातिम हुसैन को इस गिरोह के मास्टरमाइंड ने गोली मारी थी. गोली पैर में लगने से वह बच गया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी. पुलिस ने मामले में पूछताछ की तो पता चला की इस व्यापारी से गिरोह ने 25 लाख की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर धमकाने के लिए किराना व्यापारी हातिम को गोली मार दी थी.

एसपी ने किया खुलासा

वहीं इस गिरोह के 3 लोकल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह के मास्टर माइंड को वारदात में मदद करते थे. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह ने जावरा के तीन से चार व्यापारियों को कॉल कर उनसे रंगदारी मांगी है. पुलिस उन व्यापारियों की तलाश में भी जुटी है. पुलिस ने एक कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस गोलीकांड से जुड़े गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.बहरहाल पुलिस को अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड अजहर और शाहनवाज की तलाश है जिनकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

रतलाम। जावरा में किराना व्यापारी को गोली मारने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने अन्तर्राजीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गोली चालाने वाले मास्टरमाइंड दो आरोपी अब भी फरार हैं. इस गोलीकांड में अजहर और शाहनवाज दो मास्टर माइंड के नाम सामने आए हैं, जो राजस्थान के प्रतापगढ़ और मंदसौर के रहने वाले हैं. गिरोह के लोग खासतौर से राजस्थान और मध्यप्रदेश के व्यापारियों को कॉल कर रंगदारी मांगते थे और नहीं देने पर उन्हें धमकाने की नियत से उन पर गोली तक चला देते थे.

घटना की सीसीटीवी फुटेज

जावरा में दो दिन पहले एक किराना व्यापारी हातिम हुसैन को इस गिरोह के मास्टरमाइंड ने गोली मारी थी. गोली पैर में लगने से वह बच गया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी. पुलिस ने मामले में पूछताछ की तो पता चला की इस व्यापारी से गिरोह ने 25 लाख की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर धमकाने के लिए किराना व्यापारी हातिम को गोली मार दी थी.

एसपी ने किया खुलासा

वहीं इस गिरोह के 3 लोकल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह के मास्टर माइंड को वारदात में मदद करते थे. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह ने जावरा के तीन से चार व्यापारियों को कॉल कर उनसे रंगदारी मांगी है. पुलिस उन व्यापारियों की तलाश में भी जुटी है. पुलिस ने एक कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस गोलीकांड से जुड़े गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.बहरहाल पुलिस को अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड अजहर और शाहनवाज की तलाश है जिनकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.