रतलाम। जिले के आलोट विकासखंड में इन दिनों किसान सम्मान निधि और जनधन खाते से पैसे निकालने के लिए किसान और उपभोक्ता सुबह से ही जल्दी आकर बैंकों के सामने बनाए गए घेरों में अपनी चरण पादुका रखकर नंबर लगा लेते हैं.
लोगों का कहना है कि इस बार जो भी सहायता मिल रही है वह लेकर अपना काम चला रहे हैं, उधर बैंकों में भी स्टाफ की कमी होने से लोगों को सुबह से शाम तक हो जाती है और लंबी लंबी कतारें लगानी पड़ती हैं.
कई किसानों का कहना है कि पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उधर जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज मेहता का कहना है स्टाफ की कमी है और प्रतिदिन 500 से 600 किसान पैसा निकालने के लिए आ रहे हैं, समय के अनुसार ढाई सौ से 300 किसानों को भुगतान किया जा रहा है.
किसानों को सोशल डिस्टेंस की समझाइश भी गार्ड द्वारा दी जा रही है, लेकिन बैंक में लोग एकदम ऊपर चढ़ रहे हैं और हर उपभोक्ता जल्दी कर रहा है. स्थानीय प्रशासन को भी पुलिस बल के लिए अवगत कराया, सोशल डिस्टेंस के लिए ऑयल पेंट से सफेद गोल घेरे भी लगाए. वहीं यही हालत सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि अन्य शाखाओं की भी हैं.