रतलाम। अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए रतलाम के कालिका माता मंदिर, विरुपाक्ष महादेव मंदिर की पवित्र मिट्टी और माही नदी का जल अयोध्या भेजा जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा देशभर के प्राचीन मंदिरों की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की नींव में अर्पित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
दरअसल अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की तारीख निर्धारित होते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से पूरे भारतवर्ष के प्राचीन मंदिरों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल को एकत्रित करने का आह्वान किया है. जिसके बाद रतलाम में भी पवित्र मिट्टी और माही नदी के पावन जल को अयोध्या भेजा गया है. जहां 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के बाद देशभर से लाई गई पवित्र मिट्टी और नदियों के जल को राम मंदिर की नींव में अर्पित किया जाएगा.
बहरहाल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रतलाम के प्राचीन मंदिरों और माही नदी के पवित्र जल को अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए ढोल धमाके के साथ रवाना किया है. जहां अब 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद मंदिर की नींव में देश भर से लाई गई पवित्र मिट्टी और नदियों के जल को अर्पित किया जाएगा.