ETV Bharat / state

विदेश से आए लोगों के घरों पर प्रशासन ने लगाए पोस्टर, लिखा इन घरों में जाना मना है - एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी

विदेश से आए लोगों के घरों पर प्रशासन ने पोस्टर लगाए और कहा कि इस घर से दूरी बनाए रखें. 3 संदिग्धों को ताल स्थित महाविद्यालय के आइसोलेशन में रखा.

Administration put up posters
प्रशासन ने लगाए पोस्टर
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:51 PM IST

रतलाम। जिले के आलोट विकासखंड में विदेश आए लोगों के घरों पर प्रशासन ने लगाया पोस्टर और कहां की इस घर से दूरी बनाए रखें. तीन संदिग्धों को ताल स्थित महाविद्यालय के आइसोलेशन में रखा गया.

प्रशासन ने लगाए पोस्टर

विदेश से आए लोगों के घरों पर प्रशासन ने पोस्टर लगाए और कहा कि इस घर से दूरी बनाए रखें. तीन संदिग्धों को ताल स्थित महाविद्यालय के आइसोलेशन में रखा. गौरतलब है कि शासन के पास जो 22 व्यक्तियों की सूची आई थी, उनमें एक नाम डबल है और एक का पता ही गलत है साथ ही दो व्यक्ति रतलाम में निवास कर रहे हैं. इन दोनों का पता प्रशासन को मिल गया.

एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जो लोग आलोट में नहीं रह रहे, जहां भी हैं वहां पर प्रशासन इस तरह की कार्रवाई कर रहा है. हमारा ये प्रयास है कोई भी लोग इनके संपर्क में ना आएं और ये लोग घरों में ही 14 दिनों तक कैद रहें. संपूर्ण लॉकडाउन और सीमा सील के बावजूद भी बाहर निवास करने वाले लोग अन्य रास्तों से ताल क्षेत्र में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उनकी जांच की है उनमें से तीन व्यक्तियों के संदिग्ध होने के कारण शासकीय महाविद्यालय ताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा है.

रतलाम। जिले के आलोट विकासखंड में विदेश आए लोगों के घरों पर प्रशासन ने लगाया पोस्टर और कहां की इस घर से दूरी बनाए रखें. तीन संदिग्धों को ताल स्थित महाविद्यालय के आइसोलेशन में रखा गया.

प्रशासन ने लगाए पोस्टर

विदेश से आए लोगों के घरों पर प्रशासन ने पोस्टर लगाए और कहा कि इस घर से दूरी बनाए रखें. तीन संदिग्धों को ताल स्थित महाविद्यालय के आइसोलेशन में रखा. गौरतलब है कि शासन के पास जो 22 व्यक्तियों की सूची आई थी, उनमें एक नाम डबल है और एक का पता ही गलत है साथ ही दो व्यक्ति रतलाम में निवास कर रहे हैं. इन दोनों का पता प्रशासन को मिल गया.

एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जो लोग आलोट में नहीं रह रहे, जहां भी हैं वहां पर प्रशासन इस तरह की कार्रवाई कर रहा है. हमारा ये प्रयास है कोई भी लोग इनके संपर्क में ना आएं और ये लोग घरों में ही 14 दिनों तक कैद रहें. संपूर्ण लॉकडाउन और सीमा सील के बावजूद भी बाहर निवास करने वाले लोग अन्य रास्तों से ताल क्षेत्र में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उनकी जांच की है उनमें से तीन व्यक्तियों के संदिग्ध होने के कारण शासकीय महाविद्यालय ताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.