रतलाम। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर फंसे पेंच पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में दोनों पार्टियां जुड़वा भाइयों की तरह काम कर रहीं हैं. भाइयों के बीच कुछ विषयों पर मतभेद हो सकते हैं, जिनको बहुत जल्द हल कर लिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत निजी कार्यक्रमों में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया है.
बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इस बयान से महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना के मतभेद सुलझने के संकेत दिए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में भी भाजपा की मजबूत सरकार बन चुकी है, जो पूरे 5 साल चलेगी और तेजी से विकास कार्य करेगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं. केंद्रीय मंत्री के इस बयान से महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना के मतभेद के सुलझने के संकेत दिए हैं.