ETV Bharat / state

अंधविश्वास की पराकाष्ठा! 1 साल पहले मृत व्यक्ति की आत्मा लेने पहुंचा परिवार, जानें फिर... - रतलाम में ढोल ताशों के साथ अस्पताल पहुंचा परिवार

Superstition In Ratlam: रतलाम में अंधविश्वास की अलग ही झलक देखने मिली है. यहां एक परिवार ढोल-थाली के साथ मृत व्यक्ति की आत्मा लेने पहुंचा.

Superstition in Ratlam
रतलाम में अंधविश्वास
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 10:04 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 10:37 PM IST

अंधविश्वास की पराकाष्ठा

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से अंधविश्वास की एक अजीबो गरीब तस्वीर निकलकर सामने आई है. जहां एक परिवार जिला अस्पताल में एक साल पूर्व मृत एक व्यक्ति की आत्मा को लेने के लिए ढोल ताशे वा तलवार लहराते हुए पहुंचा. जहां लगभग एक घंटे तक उक्त घटनाक्रम विधि विधान के अनुसार चलता रहा और अस्पताल प्रबंधन खामोशी के साथ इसे देखता भी रहा.

एक साल पहले मृत व्यक्ति की आत्मा लेने पहुंचा परिवार: दरअसल, रतलाम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक परिवार ढोल और थाली के साथ जिला अस्पताल पहुंचा. लगभग एक साल पूर्व मृत हुए व्यक्ति की आत्मा लेने के नाम पर अस्पताल में अंधविश्वास का खेल करता हुआ नजर आया, लेकिन इस दौरान जिला अस्पताल के किसी भी स्टाफ ने उन्हें रोकने या टोकने की कोशिश नहीं की और ना ही उन्हें कोई परेशानी हुई.

ढोल-थाली बजाकर 24 लोग पहुंचे अस्पताल: साथ ही यह भी बताया जा रहा है की, उक्त क्रिया को करने के लिए अस्पताल में एक ग्रामीण परिवार के लगभग 24 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे. सभी परिवार के सदस्य 1 साल पूर्व मृत युवक की आत्मा को ले जाने के लिए अंधविश्वास का खेल करते रहे, और जिला अस्पताल के वार्ड में ढोल-थाली की जोरदार आवाज से शोर भी मचाया. जिससे मरीज भी परेशान हुए सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उक्त कृत्य में शराब के साथ तलवार भी लहराई गई. लगभग एक घंटे तक चले इस अंधविश्वास के खेल को रोकने के लिए जिला अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आया.

यहां पढ़ें...

पहले भी आ चुके हैं तांत्रिक क्रियाओं के मामले: गौरतलब है की रतलाम जिला अस्पताल में इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं. इसके पूर्व भी वार्ड के अंदर तांत्रिक क्रियाओं के मामले सामने आए थे. ये लोग अपनी क्रिया कर लौट जाते हैं, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई की बात अब तक सामने नहीं आई है. वहीं ऑफ कैमरा अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी जांच के पश्चात करवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.

(ईटीवी भारत अंधविश्वास को बढ़ावा देने में विश्वास नहीं करता)

अंधविश्वास की पराकाष्ठा

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से अंधविश्वास की एक अजीबो गरीब तस्वीर निकलकर सामने आई है. जहां एक परिवार जिला अस्पताल में एक साल पूर्व मृत एक व्यक्ति की आत्मा को लेने के लिए ढोल ताशे वा तलवार लहराते हुए पहुंचा. जहां लगभग एक घंटे तक उक्त घटनाक्रम विधि विधान के अनुसार चलता रहा और अस्पताल प्रबंधन खामोशी के साथ इसे देखता भी रहा.

एक साल पहले मृत व्यक्ति की आत्मा लेने पहुंचा परिवार: दरअसल, रतलाम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक परिवार ढोल और थाली के साथ जिला अस्पताल पहुंचा. लगभग एक साल पूर्व मृत हुए व्यक्ति की आत्मा लेने के नाम पर अस्पताल में अंधविश्वास का खेल करता हुआ नजर आया, लेकिन इस दौरान जिला अस्पताल के किसी भी स्टाफ ने उन्हें रोकने या टोकने की कोशिश नहीं की और ना ही उन्हें कोई परेशानी हुई.

ढोल-थाली बजाकर 24 लोग पहुंचे अस्पताल: साथ ही यह भी बताया जा रहा है की, उक्त क्रिया को करने के लिए अस्पताल में एक ग्रामीण परिवार के लगभग 24 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे. सभी परिवार के सदस्य 1 साल पूर्व मृत युवक की आत्मा को ले जाने के लिए अंधविश्वास का खेल करते रहे, और जिला अस्पताल के वार्ड में ढोल-थाली की जोरदार आवाज से शोर भी मचाया. जिससे मरीज भी परेशान हुए सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उक्त कृत्य में शराब के साथ तलवार भी लहराई गई. लगभग एक घंटे तक चले इस अंधविश्वास के खेल को रोकने के लिए जिला अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आया.

यहां पढ़ें...

पहले भी आ चुके हैं तांत्रिक क्रियाओं के मामले: गौरतलब है की रतलाम जिला अस्पताल में इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं. इसके पूर्व भी वार्ड के अंदर तांत्रिक क्रियाओं के मामले सामने आए थे. ये लोग अपनी क्रिया कर लौट जाते हैं, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई की बात अब तक सामने नहीं आई है. वहीं ऑफ कैमरा अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी जांच के पश्चात करवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.

(ईटीवी भारत अंधविश्वास को बढ़ावा देने में विश्वास नहीं करता)

Last Updated : Nov 23, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.