रतलाम। वीर सावरकर के कवर वाली कॉपियां बांटने के मामले में प्राचार्य के निलंबन से नाराज मलवासा हाई स्कूल के छात्रों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि प्राचार्य आरएन केरावत का निलंबन वापस लिया जाए.
रतलाम के मलवासा गांव के सरकारी स्कूल में 4 नवंबर को बीजेपी के एनजीओ प्रकोष्ट ने वीर सावरकर के कवर वाली कॉपियां बच्चों को बांटी थीं. इस मामले मे भोपाल शिकायत की गए थी. जिसकी जांच के बाद प्राचार्य आरएन केरावत को उज्जैन कमिश्नर अजीत कुमार ने निलंबित कर दिया. जिसके बाद छात्र संगठन एबीवीपी और मलवासा गांव के छात्र, प्राचार्य पर हुई इस कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतर आए.
प्राचार्य आरएन केरावत को एनजीओ द्वारा कॉपियां बांटने के मामले में दोषी पाए जाने पर उनके निलंबन से छात्रों और शिक्षाविदों में नाराजगी देखी जा रही है. मलवासा गांव में छात्रों ने सड़क पर उतरकर निलंबित प्राचार्य का निलंबन वापस लेने की मांग की. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है की 7 दिनों में निलंबन वापस नहीं लिया गया तो पूरे शहर में आंदोलन किया जाएगा. बहरहाल निलंबित प्राचार्य की बहाली के लिए छात्र संगठनों और कर्मचारी संगठनों ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.